Afghanistan Women Football Players Evade Taliban And Reach Pakistan – तालिबान से बचकर पाकिस्तान पहुंची 32 अफगानिस्तानी महिला फुटबॉलर

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद ये खिलाड़ी तालिबान से बचने के लिए छुपती फिर रही थीं।
अफगास्तिान पर अब तालिबान का राज है। तालिबान राज में यहां महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है। महिला खिलाड़ियों को तालिबानी धमकियां दे रहे हैं। अब अफगानिस्तान की 32 महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ पाकिस्तान पहुंच गयी हैं। इनको तालिबान से धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को निकालने के लिए सरकार द्वारा आपात मानवीय वीजा जारी किया। इसके बाद ये सभी महिला फुटबॉलर पाकिस्तान पहुंचीं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जाना था कतर
राष्ट्रीय जूनियर बालिका टीम की इन खिलाड़ियों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कतर जाना था जहां अफगान शरणार्थियों को 2022 फीफा विश्व कप के एक स्टेडियम में रखा गया है, लेकिन काबुल हवाईअड्डे पर 26 अगस्त को हुए एक बम धमाके के कारण वे ऐसा नहीं कर सकीं। इस बम धमाके में 13 अमरीकी और करीब 170 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें— तालिबान के कब्जे से दहशत में अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल खिलाड़ी, रो-रोकर मांग रहीं पूर्व कप्तान से मदद
तालिबान से बचने के लिए छुपती फिर रही थीं ये फुटबॉलर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन महिला खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के लिए तालिबान से धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद ये खिलाड़ी तालिबान से बचने के लिये छुपती फिर रही थीं। ब्रिटेन के एक गैर सरकारी संगठन ‘फुटबॉल फॉर पीस’ ने सरकार और पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (जो फीफा से मान्यता प्राप्त नहीं है) की मदद ने इन 32 खिलाड़ियों को पाकिस्तान लाने की शुरूआत की।
यह भी पढ़ें— ऑस्ट्रेलिया की धमकी के बाद महिला क्रिकेट पर तालिबान ने लिया यू टर्न, अब दिया ऐसा बयान
लाहौर में रखा जाएगा इन्हें
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो पिछले हफ्ते दोहा यात्रा के दौरान अफगानिस्तानी शरणार्थियों से मिले थे, लेकिन फीफा की इस बात के लिए आलोचना की गयी थी कि उसने अफगानिस्तान में इन महिला फुटबॉलरों की मदद के लिये कोई कदम नहीं उठाया था। ये महिला फुटबॉलर पेशावर से लाहौर जाएंगी जहां उन्हें पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ के मुख्यालय में रखा जायेगा।