Afghanistan’s team announced for T20 series against India, ibrahim zadran became captain | IND vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी बना कप्तान

नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2024 07:33:28 pm
IND vs AFG: अफगानिस्तान के 19 सदस्यीय टीम में नियमित टी20 कप्तान राशिद खान को भी स्क्वॉड में जगह मिली है, जबकि उनका एक भी मैच खेलना तय नहीं है। राशिद ने हाल ही में पीठ की सर्जरी कराई थी, जिससे वो उबर रहे हैं।
India vs Afghanistan T20 Series: अफगानिस्तान के नियमित टी20 कप्तान राशिद खान, स्पिनर मुजीब उर रहमान और विकेटकीपर-बल्लेबाज इकराम अलीखिल को भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने बयान में कहा कि लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद भारत के खिलाफ किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। राशिद यूएई के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर अफगानिस्तान टीम के साथ थे।