पाकिस्तान को 150 रन से हरा टेबल टॉपर बना द. अफ्रीका, पड़ोसी मुल्क लगातार 6 मैच हारकर वूमेंस वर्ल्ड कप से बाहर

Last Updated:October 21, 2025, 23:59 IST
South Africa Women vs Pakistan Women Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 150 रन से हराया, कैप ने 3 विकेट लिए, टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची.
पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
नई दिल्ली. आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 150 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह लड़खड़ा गई. टीम 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 83 रन ही बना सकी. यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार छठी हार है. वो अबतक जीत का खाता तक नहीं खोल पाए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
पाकिस्तान की ओर से सिदरा नवाज ने सबसे अधिक 22 रन बनाए और नाबाद रहीं, जबकि नतालिया परवेज ने 20 रन जोड़े. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. मुनीबा अली 5 रन, ओमैमा सोहेल 6 रन, सिदरा अमीन 13 रन, आलिया रियाज 3 रन, फातिमा सना 2 रन और रमीन शमीम 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया. टीम की ओर से कैप ने 5 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शेनगेस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि खाका ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मलाबा और ट्रायोन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पाक बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से पहले विशाल स्कोर खड़ा किया था. उन्होंने 40 ओवर बल्लेबाजी कर नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन ठोक दिए। टीम की बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की, जिसके चलते पाकिस्तान की गेंदबाजें रन रोकने में नाकाम रहीं. बाद में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाई गई और लक्ष्य का पुनर्निर्धारण हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम बुरी तरह ढह गई.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 23:59 IST
homecricket
PAK को 150 रन से हरा टेबल टॉपर बना अफ्रीका, पड़ोसी वूमेंस वर्ल्ड कप से बाहर



