3 विकेट गंवाकर मुश्किल में था द. अफ्रीका, फिर रिकल्टन ने ठोका शतक और श्रीलंका की WTC FINAL की उम्मीद…
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ महज 44 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. श्रीलंका बेहतरीन शुरुआत के बाद मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बारे में सोच रहा था. लेकिन रियान रिकल्टन के इरादे कुछ और ही थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए 28 वर्षीय रिकल्टन ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को बैकफुट से फ्रंट फुट पर ला दिया. दक्षिण अफ्रीका ने रिकल्टन के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने के समय काइल वरेन 48 रन बनाकर नाबाद थे.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट है. मेजबान कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीता औ पहले बैटिंग का फैसला लिया. अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर एडेन मार्करम (20), टोनी डि जॉर्जी (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. ट्रिस्टन स्टब्स (4) भी जल्दी चलते बने. इसके बाद रियान रिकल्टन और कप्तान टेम्बा बवूमा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 133 रन की साझेदारी कर टीम को 177 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर बवूमा आउट हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट जीता था. अब उसका इरादा दूसरा टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने का है. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत लेता है तो उसे फाइनल खेलने के लिए अपने अगले दो टेस्ट में से सिर्फ एक जीतना होगा. दूसरी ओर, अगर श्रीलंका यह मैच हारा तो डब्ल्यूटीसी फाइनल की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:41 IST