Rajasthan
सर्दियों में गेंदा का जलवा! अफ्रीकन–फ्रेंच वैरायटी ने बढ़ाई नर्सरी की रौनक, डिमांड हुई दोगुनी

सीजनल फ्लावर की बंपर मांग! नर्सरी में अफ्रीकन-फ्रेंच गेंदा पर टूट पड़े लोग
Winter Plants Demand: सर्दियों के शुरू होते ही अफ्रीकन और फ्रेंच गेंदा सहित सीजनल फ्लावर पौधों की मांग तेजी से बढ़ गई है. नर्सरी संचालकों के अनुसार इस बार गेंदा के पौधों की बिक्री पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है, जिससे बाजार में रौनक लौट आई है. शादी–समारोह, त्योहारों और गार्डनिंग के बढ़ते ट्रेंड के कारण लोग बड़े पैमाने पर पौधे खरीद रहे हैं. ठंडे मौसम में उगने वाले पैंजी, पेटूनिया, डहलिया और स्नैपड्रैगन जैसे फूलों की भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है. इससे नर्सरी व्यवसाय को सीजन में बड़ी बढ़ोतरी मिली है.
homevideos
सीजनल फ्लावर की बंपर मांग! नर्सरी में अफ्रीकन-फ्रेंच गेंदा पर टूट पड़े लोग




