17 साल बाद आरसीबी ने चेपॉक किला किया फतह, धोनी के रहते हारी सीएसके, कप्तान ने बताई कहां हो गई गलती

Last Updated:March 28, 2025, 23:56 IST
आरसीबी ने 2008 के बाद पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स को चेपॉक में हराया है. इससे पहले आरसीबी ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में सीएसके को उसके घर में आईपीएल के पहले एडिशन में मात दी थी. हार के बाद सीएसके के कप्तान रुत…और पढ़ें
सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने बताया कि कहां टीम से चूक हो गई.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 साल बाद अपने घर में मैच गंवाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने बताया है कि उनकी टीम से कहां गलती हो गई. सीएसके को आरसीबी ने 50 रन से हराकर आईपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में हराया था. लगातार दो जीत से आरसीबी ने पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है. आरसीबी 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीएसके दो अंक के साथ सातवें नंबर पर लुढ़क गई है.
आरसीबी के खिलाफ हार के बाद रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा, ‘मुझे अभी भी लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर सही था. खराब फील्डिंग का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. जब आप इस तरह के विकेट पर 20 रन एक्स्ट्रा चेज कर रहे होते हैं तब आपको अलग तरह से बैटिंग करने की जरूरत होती है. विकेट थोड़ी स्टिकी और गेंद बैट पर रूक रूककर आ रही थी. ऐसे में पावरप्ले में आपको अलग तरह से बल्लेबाजी करनी होती है.’
कोहली को बाउंसर मारकर इतरा रहा था गेंदबाज, झल्लाए विराट ने बॉलर को अपने स्टाइल में सिखाया सबक, ताउम्र याद रखेगा
आरसीबी के 7 विकेट पर 196 रन के जवाब में 5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. आरसीबी की 2008 में आईपीएल के पहले सत्र के बाद चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर मजबूत स्कोर बनाने के बाद आरसीबी ने मेजबान टीम के शुरूआती विकेट जल्दी चटकाकर दबाव बनाया जो अंत तक कायम रहा. चेन्नई के बल्लेबाज अपनी गलतियों से विकेट गंवाते चले गए जबकि क्षेत्ररक्षण में भी मेजबान टीम ने निराश किया.
बकौल रितुराज गायकवाड़, ‘राहुल त्रिपाठी ने अपना शॉट खेला. मैंने भी अपना ही शॉट खेलना चाहा. कभी कभी यह काम करता है और कभी कभी नहीं करता है. फिर भी मैं खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे. जब आपके पास तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं तो आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें. मोमेंटम बना रहे. फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा और हमें मजबूती से वापसी करनी होगी.’ सीएसके अगला मैच गुवाहाटी में खेलेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 23:56 IST
homecricket
17 साल बाद आरसीबी ने चेपॉक किला किया फतह, कप्तान ने बताई कहां हो गई गलती