Entertainment

19 साल बाद अमिताभ बच्चन को याद आए सबसे खास पल, अभिषेक-ऐश्वर्या राय से जुड़ा है किस्सा

नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही अपने गानों के लिए मशहूर रही है. पिछले कुछ सालों में कई ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनके एल्बम रिलीज़ होने से पहले ही हिट हो गए. बॉलीवुड फ़िल्मों में गानों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि वे कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. कई बार तो उन्हें किरदारों की भावनाओं को दिखाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है 2005 की हिट फ़िल्म ‘बंटी और बबली’ का ‘कजरा रे-कजरा रे’ गाना. इस गाने को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसे आज भी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय आइटम सॉन्ग में से एक माना जाता है. इस फिल्म को रिलीज हुई 19 साल हो गए हैं. यह फिल्म और गाना आज भी मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के बेहद करीब है.

फिल्म और इसके गाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि 19 साल बाद ये फिल्म उनके काफी करीब है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि यह आज भी ध्यान और प्यार प्राप्त करता है… और ‘भैय्यू’ गाने के साथ सबसे अच्छे पल तब थे जब हमने इसे स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया था.

the song became so popular that it still regenerates attention and love ..and the best moments with the song, Bhaiyu, were when we performed this live on stage .. https://t.co/vKuMM7ipIN

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 27, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj