शादी के 2 महीने बाद दूसरे शहर जाने लगी दुल्हन, करती थी महंगे डिमांड, फिर खुला राज तो दूल्हे ने पकड़ लिया माथा
कहा जाता है कि किसी भी चीज को लेकर बेताबी ठीक नहीं. और जब बात शादी-ब्याह की हो तब तो कदम और सोच-समझकर उठाने चाहिए. आखिर यह जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता जो होता है. लेकिन इसी शादी को लेकर बेताबी एक शख्स को भारी पड़ गई. यह शख्स दुल्हुन के तलाश के लिए मैचमेकिंग एजेंसी के पास पहुंचा था, वहां उसे जिस लड़की की तस्वीर दिखाई गई, वह देखते ही पसंद आ गई. पसंद भी इतनी कि लड़के ने उसके लिए अपनी पूरी जेब खाली कर दी. उसने उसके परिवार को रिझाने के लिए करीब 13.75 लाख रुपये का तोहफा भी दिया.
हालांकि शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. शादी के दो महीने बाद ही उसकी नई नवेली दुल्हन बार-बार शहर से बाहर जाने लगी. इसके साथ ही वह उस पर घर और कार खरीदने का दबाव डालने लगी. फिर एक दिन अचानक वह घर से बाहर तो लौटी ही नहीं. उस शख्स ने अपनी पत्नी को बहुत ढूंढा, लेकिन मानो वह गायब ही हो गई. ऐसे में वह उस एजेंसी के पास गया, जिसने उसकी शादी करवाई थी, लेकिन पाया कि कंपनी बंद हो चुकी है.
इस मुसीबत से गुजरे वाला वह अकेला नहीं था. चीन में ऐसी ही शादी कराने वाली कई फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ हुआ है. ये कंपनियां शादी के लिए बेताब अविवाहित पुरुषों को फंसाकर ठगी कर रही थीं. इसके लिए महिलाओं को दुल्हन बनाकर उनके सामने पेश किया जाता था. इनमें से कुछ महिलाओं ने तो इस तरह के फर्जी विवाह के जरिये कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये (3,00,000 युआन) तक कमा लिए.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, हुआगुओयुआन इलाके के एक पुलिस स्टेशन में एक साल में मैट्रिमोनियल फ्रॉड के 180 मामले दर्ज हुए. ये मैट्रिमोनियल कंपनियां देशभर के छोटे शहरों से अविवाहित पुरुषों को खोजती थीं और अविवाहित महिलाओं को भर्ती करती थीं. इन महिलाओं में से ज़्यादातर तलाकशुदा और कर्ज में डूबी हुई थीं. उन्हें पैसे कमाने के लिए इस घोटाले का हिस्सा बनने के लिए राजी किया जाता था.
फ्लैश वेडिंग से ठगे गए कई लोगमहिलाओं को पुरुषों से दुल्हन के रूप में मिलवाया जाता था और जब वे शादी के लिए राजी हो जाते थे तो उन्हें एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और अपनी दुल्हन की कीमत के रूप में लाखों युआन का भुगतान करने के लिए कहा जाता था. हालांकि, शादी के तुरंत बाद दुल्हन अक्सर भाग जाती थीं, गायब हो जाती थीं या फिर अलग-अलग तरीकों से पुरुषों पर तलाक का दबाव डालती थीं. इस तरह की शादी को ‘फ्लैश वेडिंग’ कहा जाता है.
‘दुल्हन’ ने 3 महीने में कमाए 35 लाखइस जालसाजी के जरिये एक महिला ने तीन महीनों में इसी तरह के कई फ्लैश मैरिज करके 3,00,000 युआन (35 लाख रुपये) कमा लिए. उसने पिछले साल दिसंबर में एक क्लाइंट के साथ शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद जल्द ही तलाक के लिए अर्जी दे दी. उसने दुल्हन की कीमत वापस नहीं की और उसे उस व्यक्ति की संपत्ति का एक हिस्सा भी दे दिया गया, जिसमें उसके लिए खरीदी गई एक कार भी शामिल थी. तलाक के बाद, महिला एक नया पति खोजने के लिए और डेट्स पर जाती रही.
नकली एजेंसियों में से एक में एक पूर्व कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव ने खुलासा किया कि पुरुष ग्राहकों को ठगने में कोई कमी नहीं थी. उसने कहा, ‘हमें पुरुष ग्राहकों के सोर्स की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. देशभर में बहुत से लोग हैं. हम हर दिन 40 से 50 उम्मीदवारों में से ब्लाइंड डेट के लिए एक पुरुष ग्राहक का चयन कर सकते हैं.’
Tags: China news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 21:24 IST