2 महीने बाद खुला सांवलिया सेठ का भंडार, फिर निकलने लगे इतने पैसे! 2 बार में भी नहीं हो पाई गिनती

उदयपुर:- मेवाड़ के सबसे पैसे वाले मंदिरों में शुमार श्री सांवलिया सेठ के भंडार करीब 2 महीने बाद खोले गए, तो उनके भंडार से करीब 15 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है और अभी तक उनकी गिनती बाकी है. श्री सांवलिया सेठ के भंडार खोले गए, तब पहले राउंड में करीब 11 करोड़ रुपए की गिनती हुई और उसके बाद दूसरे राउंड में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती की गई.
अमावस्या के बाद फिर होगी काउंटिंग शुरूश्री सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने चतुर्दशी के मौके पर भंडारा खोला जाता है. इस महीने दिवाली होने की वजह से 2 महीने के बाद भंडार खोला गया. 30 नवंबर को जब भंडार खोला गया, तो पहले दिन करीब 11 करोड़ 34 लाख 75000 की गिनती की गई, जबकि भंडार खोलने के दूसरे दिन रविवार और अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं हो पाई.
सोमवार को राजभोग के बाद जब फिर काउंटिंग शुरू हुई, तो दूसरे राउंड में करीब 3 करोड़ 60 लख रुपए की गिनती हुई. इस तरह से अभी तक करीब 14 करोड़ 94 लाख 75000 रुपए गिने जा चुके हैं. मंदिर के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने लोकल 18 को बताया कि अभी तक सोने और चांदी की काउंटिंग बाकी है. वहीं ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से भेजे गए पैसों की गिनती भी बाकी है, जो अगले राउंड में की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- मां की इच्छा पूरी करने के लिए बेटों ने तोड़े सारे रिवाज, गंगा नदी में नहीं…यहां किया अस्थियों का विसर्जन
रिकॉर्ड बनने की हो रही है संभावना श्री सांवलिया सेठ देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार है और यहां के भंडारे की गिनती हमेशा से ही रिकॉर्ड बनाते हुए आ रही है. इस बार दिवाली के मौके पर करीब 15 करोड़ रुपए की गिनती सामने आई है. वहीं अभी तीसरे राउंड की गिनती बाकी है. हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं और यहां पर कई लोग भगवान को अपने व्यापार का हिस्सेदारी भी बनाते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:37 IST