राजस्थान विधानसभा में 2020 के बाद आज से फिर पर्ची सिस्टम शुरू: 44 पर्चियों में से चार विधायकों धर्मपाल,गाेविंद प्रसाद,ललित मीणा एवं राजेन्द्र के नाम की निकली लाटरी

निराला समाज टीम जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में मार्च 2020 से बंद पड़ा पर्ची लाटरी सिस्टम आज से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर फिर से शुरू हो गया है। इस बार यह पर्ची लाटरी सिस्टम ऑन लाइन आधारित है।लाटरी के पहले दिन 31पर्चियां ऑफलाइन एवं शेष 13 पर्चियां ऑन लाइन प्राप्त होकर कुल 44 पर्चियां लाटरी सिस्टम का हिस्सा बनी। इनमें से पहले दिन की लाटरी विधायक धर्मपाल,गोविंद प्रसाद,ललित मीणा व राजेन्द्र के नाम रही।
लेपटाप पर बटन दबाकर लाटरी निकालने का श्रेय हासिल किया विधायक ललित मीणा ने,उन्होंने प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे लाटरी के लिए लेपटप का बटन दबाया।
गौरतलब है कि विधायकों के सवालों को सदन में लाने के लिए 2020 से पहले पर्ची से लाटरी निकाले जाने की व्यवस्था थी। जिनके नाम लाटरी में चयनित हो जाते थे वे अपने सदन के पटल पर अपनी बात रखने के लिए अधिकृत हुआ करते थे लेकिन बाद में यह परिपाटी सदन में बंद कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहल करते हुए इसकी पुन: शुरूआत करवाई है। यह लाटरी अब नियमित सदन चलने तक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एन आई सी के तकनीकी सहयोग से निकलेगी। लाटरी के लिए पर्ची डालने का समय प्रात: 8:45 से 9:15 तक रखा गया है उसके पश्चात सुबह 10 बजे लाटरी निकाली जाएंगी।