267 दिन बाद शुभमन गिल ने ठोका अर्धशतक, गुजरात-दिल्ली के समान अंक, फिर ‘टाइटंस’ दूसरे नंबर पर क्यों

Last Updated:April 06, 2025, 23:43 IST
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 में 267 दिन अर्धशतक ठोका. गिल की नाबाद 61 रन की पारी के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. जीत के बाद गुजरात की टीम 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर प…और पढ़ें
शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात को लगातार तीसरी जीत दिलाई.
हाइलाइट्स
गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली गुजरात ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की शुभमन गिल ने अखिरी बार टी20 में फिफ्टी 267 दिन पहले लगाया था
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में 267 दिन बाद अर्धशतक जड़ा. गिल की शानदार पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात की लगातार यह तीसरी जीत है. छह अंक लेकर गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली के भी गुजरात की तरह 6 अंक हैं लेकिन वो नेटरन रेट में गुजरात से आगे है इसलिए अंक तालिका में दिल्ली पहले नंबर पर है. गिल की कप्तानी में गुजरात इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रही है. गिल ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में हाफ सेंचुरी जड़ी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी. तब गिल कप्तान थे जिन्होंने तीसरे और चौथे टी20 में अर्धशतक जड़ा था. हैदराबाद के खिलाफ मैच में कप्तान गिल और ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. सुंदर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए.गिल ने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके लगाए.सुंदर ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 49 रन बनाए. यह सुदंर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
मैं 18 करोड़ का हकदार हूं, बॉलिंग में फ्लॉप गेंदबाज ने चीख-चीखकर कहा, ‘आपने 5 करोड़ या…’
गिल ने 13वें ओवर में जीशान अंसारी पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर अर्धशतक से महज एक रन पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए. शेरफाने रदरफोर्ड ने क्रीज पर उतरते ही अभिषेक शर्मा पर चार चौके से इस ओवर में 18 रन जुटाए. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अभिषेक को गेंदबाजी के लिए उतारा था जिन्होंने अपने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए. फिर टीम को जीत के लिए 30 गेंद में महज 23 रन की चाहिए थे जिसे उसने आसानी से बना लिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 23:43 IST
homecricket
267 दिन बाद गिल ने ठोका अर्धशतक, गुजरात-दिल्ली के समान अंक, फिर ‘टाइटंस’…