28 साल बाद सपना हुआ साकार! मथुरा से गंगापुर सिटी तक अब होगी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा!

Last Updated:April 21, 2025, 15:38 IST
नई मथुरा-गंगापुर सिटी ट्रेन सेवा 1 अप्रैल से शुरू होगी, जो 28 साल बाद दौसा से गंगापुर तक यात्री सुविधा प्रदान करेगी. यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों से होकर 310 किलोमीटर का सफर तय करेगी, श्रद्धालुओं के लिए भी लाभकारी …और पढ़ेंX
दौसा रेलवे स्टेशन
दौसा- मथुरा से गंगापुर सिटी के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ 1 अप्रैल से होने जा रहा है, जो अब दौसा और गंगापुर सिटी के बीच यात्रा को आसान बनाएगी. यह ट्रेन रात में चलकर यात्रियों को प्रमुख स्टेशनों तक पहुंचाएगी.
नई ट्रेन का संचालन, यात्री सुविधाओं का ध्यानयह ट्रेन मथुरा से सुबह 4:15 बजे रवाना होगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे गोवर्धन, डीग, बृजनगर, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, और दौसा होते हुए गंगापुर सिटी तक जाएगी. यह ट्रेन 310 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
28 साल का लंबा इंतजार और ट्रेन का परिचालनदौसा से गंगापुर सिटी के बीच ट्रेन संचालन की घोषणा 1997 में की गई थी, लेकिन बजट और कार्य में देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पाई थी. अब 28 साल के लंबे इंतजार के बाद, यह ट्रेन शुरू हो रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
सांसद मुरारी लाल मीणा की पहल दोसा के सांसद मुरारी लाल मीणा ने रेल मंत्री से नई ट्रेन चलाने की मांग की थी. उनके प्रयासों के बाद, यह ट्रेन सेवा शुरू हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को बहुत फायदा होगा.
श्रद्धालुओं के लिए राहतइस ट्रेन की शुरुआत से विशेष रूप से गोवर्धन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा राहत प्रदान करेगी, खासकर पूर्णिमा के दिन जब हजारों श्रद्धालु यहां परिक्रमा करने पहुंचते हैं.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 15:38 IST
homerajasthan
28 साल बाद सपना हुआ साकार! मथुरा से गंगापुर सिटी तक अब होगी सुपरफास्ट ट्रेन से