drizzle accompanied by change in weather in jodhpur – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में सर्दी के मौसम के बीच जहां गर्मी का एहसास हो रहा था, तो वहीं इस बीच आज सुबह अचानक बूंदा-बांदी शुरू हो गई. इसके चलते अभी तक आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम भी सुहाना बना हुआ है. आसमान में छाए बादलों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक तेज बारिश भी हो सकती है, जिससे एक बार फिर ठिठुरन बढ़ सकती है.
प्रदेश के आधे क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
जोधपुर में जब बूंदा-बांदी शुरू हुई, तो लोग अपने परिवार सहित पर्यटन स्थलों पर भी घूमने के लिए पहुंच गए. आज शनिवार और कल रविवार के चलते लोगो का मौसम ने साथ दिया है. आज देर शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इस नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्से पर बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई चेतावनी के अनुसार आज जोधपुर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में मेघ गर्जन और ओलावृष्टि होने की संभावना है. साथ ही सोमवार 4 जनवरी को प्रदेश के 24 जिलों में यानी आधे से ज्यादा क्षेत्र में मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
नोट:- Jee Main: जेईई-मेन 2024 के अप्रैल-सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू, गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत आवेदन में बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर के मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के आधार पर बात करें, तो आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन 17 जिलों में से 7 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद रविवार 4 जनवरी को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं. इन 24 जिलों में से 11 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे एक बार फिर ठंड के बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 18:28 IST