Rajasthan

After 30 years, once again the journey to Delhi has become cheaper, you will reach Delhi in just 35 rupees – News18 हिंदी

रिपोर्ट-पीयूष पाठक
अलवर. महंगाई के दौर में रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. दिल्ली का सफर सस्ता और आसान हो गया है. रेलवे एक समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिसका किराया बहुत कम है. करीब 30 साल बाद अलवर के लोगों को ये सुविधा मिल रही है. दिल्ली का यात्री किराया नाम मात्र का हो गया है. महंगाई के दौर में यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है.

दिल्ली रेवाड़ी समर स्पेशल ट्रेन का बांदीकुई स्टेशन तक हुए विस्तार हो गया है. इससे रेल यात्रियों को काफी फायदा पहुंचा. रेलवे 25 अप्रैल से 31 मई तक ये ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन इससे पहले आखिरी बार 1994 में चली थी. इसका किराया सिर्फ 35 रुपए होगा. यात्री इस मामूली टिकट में अलवर से दिल्ली तक का सफर पूरा कर लेंगे. हालांकि सफर में 4 घंटे 22 मिनट का समय लगेगा. अभी तक अलवर से दिल्ली तक के लिए मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन हैं, जिनका किराया काफी ज्यादा है.

नोट करें टाइम
रेलवे के अनुसार स्पेशल पैसेंजर दिल्ली से रात 8:05 बजे रवाना होकर 12:30 बजे अलवर और 1:30 बजे बांदीकुई पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन बांदीकुई से 2:20 पर चलेगी और रात 3:45 पर अलवर स्टेशन पहुंचेगी. 3 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 3:48 पर यहां से रवाना होकर सुबह 8:10 दिल्ली पहुंचेगी. इस बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से बांदीकुई के बीच बावल, हरसोली, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़ और बसवा में रुकेगी.

व्यापारियों का सफर आसान
ये समर स्पेशल ट्रेन आम यात्रियों के साथ अलवर के व्यापारियों के लिए फायदेमंड रहेगी. अलवर के व्यापारी कारोबारी काम से दिल्ली जाते हैं. इस ट्रेन से जाने पर व्यापारी दिल्ली के बाजार खुलने के समय पर वहां पहुंच सकेंगे और कम खर्चे में आना जाना भी पूरा हो जाएगा. अलवर के अलावा राजगढ़, मालाखेड़ा, बावल क्षेत्र के व्यापारी भी काम के सिलसिले में लगातार दिल्ली की यात्रा करते हैं. इस ट्रेन के चलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. लोग ई-रिक्शा से कम बजट में भारत की राजधानी दिल्ली का सफर तय कर पाएंगे.

Tags: Alwar News, Indian railway, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj