जहीर इकबाल से शादी के 4 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा का टूटा सब्र, पति की हरकत पर तोड़ी चुप्पी- ‘ऐसे आदमी से…’
नई दिल्ली: आप जिससे प्यार करते हैं, उससे शादी का फैसला करना कभी आसान नहीं होता. कपल अक्सर धर्म-जाति की वजह से समाज का विरोध झेलते हैं, फिर आप चाहे एक आम आदमी हों या सोनाक्षी सिन्हा जैसे सेलिब्रिटी, जिनकी शादी को विरोधियों ने ‘लव जिहाद’ का रूप देने की कोशिश की थी. लोग मान रहे थे कि जहीर इकबाल से उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिकेगी. लेकिन, विरोधियों की सोच के उलट सोनाक्षी-जहीर का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ मजबूत हुआ, जो उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी से जाहिर होता है. इस बीच, जहीर इकबाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सोनाक्षी सिन्हा के साथ ऐसी हरकत करते दिख रहे हैं, जिससे एक्ट्रेस का सब्र जवाब दे जाता है.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पति जहीर इकबाल के साथ फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस आराम करने की मुद्रा में हैं, लेकिन जहीर इकबाल उन्हें परेशान कर देते हैं. सोनाक्षी सिन्हा पति की हरकत से परेशान तो होती हैं, फिर भी खुद को हंसने से रोक नहीं पातीं. एक्ट्रेस भी पति की हरकत पर कमेंट करती हैं, ‘जब आप ऐसे आदमी से शादी करते हैं, जो आपको परेशान करके प्यार जताता हो.’