नाग चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी! सेकेंड हस्बैंड से उम्र में इतनी छोटी हैं हसीना

Last Updated:December 01, 2025, 12:21 IST
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से छाई हुई थीं. एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरों के बीच राद निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती थी जिससे दोनों के रिश्ते की चर्चाओं और हवा मिली. अब इन सब खबरों के बीच लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरु ने प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली है.

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के अफेयर की चर्चा काफी समय से सुर्खियों में थी. इस साल की शुरुआत से दोनों को साथ में देखा जा रहा था. रूमर्ड कपल कई मौकों पर पब्लिक इवेंट में भी साथ दिख चुका है. राज और सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक साथ फोटोज शेयर कर अपने रिश्ते को धीरे-धीरे इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया था.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)

सामंथा के सोशल मीडिया पर राज निदिमोरु के साथ कई फोटोज हैं जिसने इस रिश्ते की अफवाह को और हवा दी. अब हिंदुस्तान टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सामंथा औऱ राज निदिमोरु एक इंटिमेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंध गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कपल की शादी में सिर्फ 30 गेस्ट ही शामिल हुए हैं.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)<span style=”font-size: 20px;”> </span>

कपल की लव स्टोरी की शुरुआत वेब सीरीज फैमिली मैन 2 से हुई. राज निदिमोरु के साथ सामंथा ने पहली बार फैमिली मैन 2 की शूटिंग के दौरान काम किया था. इस शो पर काम करते वक्त कपल की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)
Add as Preferred Source on Google

उसके बाद राज ने एक्ट्रेस को अपने शो सिटाडेल हनी बनी का भी हिस्सा बनाया. पिछले साल वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की इस सीरीज की रिलीज के बाद से कपल के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गईं. इस साल की शुरुआत से दोनों कई इवेंट्स में साथ नजर आ चुके हैं.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)

अब अगर सामंथा और राज की उम्र की बात करें तो, डायरेक्टर उम्र में एक्ट्रेस से करीबन 8 साल बड़े हैं. सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था. वो 38 साल की हैं जबिक राज 46 साल के हैं. दोनों की उम्र में करीबन 8 साल का फासला है.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने राज निदिमोरु से पहले नाग चैतन्य से शादी की थी. एक्स कपल की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. दोनों 2017 में धूम-धाम से परिणय सूत्र में बंधे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार बढ़ती गई और साल 2021 उन्होंने नाग चैतन्य से तलाक ले लिया.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)

नाग चैतन्य सामंथा से उम्र में सिर्फ 1 साल ही बड़े थे. दोनों ने हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रीवाज से शादी की थी, लेकिन 2021 में कपल ने अपनी राहें अलग कर लीं. अब नाग चैतन्य शोभिता संग शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)

दिलचस्प बात है कि पिछले साल सामंथा के एक्स हस्बैंड नाग चैतन्य शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शोभिता और नाग चैतन्य ने 4 दिसंबर को शादी की थी.(फोटो साभार samantharuthprabhuoffl)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 01, 2025, 12:21 IST
homeentertainment
नाग चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी!



