हाड़ौती में होगी जल और जंगल दोनों की सफारी, बनाया जा रहा है ये ‘मेगा प्लान’ Rajasthan News-Kota News-plan of both water and forest safari is being made in Hadoti– News18 Hindi

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में लंबे समय से बाघों को शिफ्ट करने की चल रही मांग के बीच राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई बुधवार को कोटा पहुंचे. उन्होंने एनटीसीए की ओर से बाघों के लिए मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में प्री बेस तैयार करने की दी गई मंजूरी के बाद टाइगर रिजर्व का निरीक्षण किया. वन मंत्री विश्नोई ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उम्मीद जताई कि प्री बेस तैयार होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
लोकसभा स्पीकर से मिले मंत्री और विधायक
उसके बाद मंत्री सुखराम बिश्नोई राजस्थान वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य विधायक भरत सिंह के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करने पहुंचे. स्पीकर के कैम्प कार्यालय में करीब आधा घंटे तक तीनों के बीच हाड़ौती के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और हाल ही में बूंदी जिले के रामगढ़ को बतौर टाइगर रिजर्व की मिली मंजूरी के बाद उसे भी विकसित करने पर चर्चा की.
मुकुंदरा के जंगल में चीते भी लाये जायेंगे
स्पीकर ओम बिरला ने वन मंत्री और विधायक भरत सिंह को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही केंद्र सरकार से बातचीत कर दोनों टाइगर रिजर्व को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विधायक भरत सिंह की ओर से लंबे समय से हाड़ौती के जंगलों में चीतों को लाने की मांग पर भी कहा कि इसके लिये भी प्रयास किये जायेंगे.
देश में जल और जंगल की सफारी सिर्फ हाड़ौती में होगी
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश में हाड़ौती ही ऐसा स्थान है जहां पर्यटकों को जल और जंगल दोनों की सफारी करने का मौका मिलेगा. एक तरफ जहां चंबल की सफारी पर्यटकों को आकर्षित करेगी वहीं उन्हें हाड़ौती के जंगलों में वन्यजीवों को देखने का मौका मिलेगा.