लव मैरिज के 5 महीने बाद ही फंदे पर लटकी मिली ‘दुल्हन’, सन्न रह गया पूरा मोहल्ला, बुजुर्ग दादा का फट पड़ा कलेजा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 12:01 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में पांच महीने पहले घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज करने वाली 19 साल की दुल्हन का शव उसके ससुराल में फंदे पर लटका मिला है. बेटी का शव देखकर उसके परिजन सदमे में आ गए. मृतका के परिजनों…और पढ़ें
मनीषा ने पांच महीने पहले घर से भागकर प्रेमी संग शादी की थी.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ में लव मैरिज के 5 महीने बाद दुल्हन का शव फंदे पर मिला.परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.पुलिस ने सास, ननद और देवर समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना इलाके में लव मैरिज के महज पांच महीने बाद ही दुल्हन का शव फंदे पर लटका मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दुल्हन के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना हनुमानगढ़ जिले के दुलमाना गांव की है.
जानकारी के अनुसार पीलीबंगा थाना इलाके के 44 NDR निवासी 19 साल की मनीषा ने 17 सितंबर 2024 को दुलमाना गांव के नरेंद्र मेघवाल से लव मैरिज की थी. उसके बाद 22 फरवरी की शाम को मनीषा का शव ससुराल में फंदे पर लटका हुआ मिला. इसकी जानकारी मिलते ही उसके परिवार वाले दौड़कर वहां पहुंचे. महज पांच माह पहले दुल्हन बनने वाली बेटी का शव देखकर उनका कलेजा फट पड़ा. मनीषा ने पांच महीने पहले घर से भागकर नरेन्द्र के साथ लव मैरिज की थी.
परिजनों का आरोप मनीषा की हत्या करके शव को लटकाया गया हैमनीषा के दादा शेराराम मेघवाल ने पीलीबंगा थाना में उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है. मनीषा के परिजनों का कहना है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उसकी हत्या कर शव को पंखे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. परिजनों का आरोप है कि शाम 7 बजे सभी लोग घर पर होते हैं ऐसे हालात में मनीषा आत्महत्या कैसे कर सकती है.
सास, ननद और देवर समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केसइस मामले में शेराराम मेघवाल ने मृतका की सास, चाची सास, ननद और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पीलीबंगा पुलिस ने मनीषा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मनीषा ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की की गई इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है. केस की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है. बहरहाल उसके ससुराल वालों से आरोपों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 12:01 IST
homerajasthan
लव मैरिज के 5 महीने बाद ही फंदे पर लटकी मिली दुल्हन, सन्न रह गया पूरा मोहल्ला