Rajasthan
Police filed a case against these councilors including Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar, mayor husband, deputy mayor | जयपुर हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, डिप्टी मेयर समेत इन पार्षदों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 11:44:27 am
अब केस दर्ज होने के बाद मेयर और पार्षदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Mayor Munesh Gurjar
Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar और एडिशनल कमिश्नर राजेन्द्र कुमार वर्मा के बीच चल रहा विवाद अब और बढ़ गया है। मेयर और पार्षदों ने धरना तो खत्म कर दिया है लेकिन अब इन लोगों के खिलाफ वर्मा ने केस दर्ज करा दिया है। एससी एसटी एक्ट, रजाकाज में बाधा समेत अन्य कई धाराओं में दर्ज केस की जांच आरपीएस अफसर के अफसर कर रहे हैं। वर्मा ने इस बारे में कई आरोप लगाए हैं मेयर और पार्षदों पर। अब इसकी जांच पड़ताल कानूनी तरह से शुरू कर दी गई है।