68 साल बाद फिर शाही नजारा! उदयपुर में ट्रंप जूनियर का राजसी स्वागत, मेवाड़ की शान चमकी

Last Updated:November 24, 2025, 15:37 IST
Trump Junior in Udaipur : उदयपुर ने रविवार को वह ऐतिहासिक दृश्य फिर जी उठाया, जिसने कभी दुनिया को मेवाड़ की मेहमाननवाज़ी का दीवाना बना दिया था. अमेरिका की फर्स्ट फैमिली के सदस्य डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का राजसी सम्मान के साथ स्वागत कर मेवाड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शाही संस्कार, विरासत और गौरव—यहां परंपरा नहीं, आत्मा हैं. उदयपुर फिर वैश्विक सुर्खियों में है!
उदयपुर : झीलों की नगरी ने रविवार को इतिहास के उन पन्नों को एक बार फिर जीवित होते देखा, जब मेवाड़ राजपरिवार ने अमेरिका की फर्स्ट फैमिली के सदस्य डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का परंपरागत अंदाज में स्वागत किया. यह पल इसलिए और भी खास बन गया क्योंकि ठीक 68 साल बाद वही दृश्य दोबारा उदयपुर में दोहराया गया — मेहमान बदले, लेकिन मेवाड़ की आतिथ्य परंपरा सदियों की तरह जस की तस कायम रही.
वर्ष 1962 में अमेरिका की फर्स्ट लेडी जैकलीन केनेडी उदयपुर के जगमंदिर पहुंची थीं. उस समय महाराणा भगवत सिंह ने उनका शाही अंदाज में स्वागत किया था और वही यात्रा उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक विशिष्ट पहचान देने वाली साबित हुई थी. अब तीसरी पीढ़ी ने उसी ऐतिहासिक रिश्ते को आगे बढ़ाया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, उदयपुर में आयोजित एक भव्य विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस अवसर पर मेवाड़ राजपरिवार के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस स्थित ‘शंभू निवास’ में उनका राजसी और पारंपरिक स्वागत किया.
मेवाड़ ने फिर जीता ट्रंप का दिलट्रंप जूनियर ने मेवाड़ की अतिथि सत्कार परंपरा, समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक गौरव की खुलकर प्रशंसा की. राजपरिवार के साथ हुई यह मुलाकात औपचारिकता से कहीं आगे बढ़कर दो देशों—दो परिवारों और दो पीढ़ियों के रिश्ते की सुंदर निरंतरता बन गई.
उदयपुर बना ग्लोबल स्टारइस मुलाकात ने उदयपुर के पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व को भी एक नई उड़ान दी है. लगातार वैश्विक हस्तियों का राजस्थान, विशेषकर उदयपुर की ओर आकर्षित होना यह साबित करता है कि यहां की शाही विरासत आज भी उतनी ही प्रभावशाली है, जितनी दशकों पहले हुआ करती थी जिस आतिथ्य ने 1962 में पूरी दुनिया को मेवाड़ का मुरीद बनाया था, वही आज फिर से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की हाई–प्रोफाइल विज़िट भविष्य में भी उदयपुर के वेडिंग टूरिज्म और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स को बड़े स्तर पर बढ़ावा देंगी.
1962 की शान, 2025 में वापसीयह स्वागत सिर्फ समारोह नहीं, बल्कि इतिहास के पुनर्जन्म का क्षण रहा जब 1962 की जगमंदिर मुलाकात ने जो खूबसूरत कड़ी बनाई थी, उसे 2025 में फिर से जोड़ दिया गया. तीन पीढ़ियों में फर्स्ट फैमिली का स्वागत करते हुए मेवाड़ ने एक बार फिर साबित किया कि उसकी संस्कृति और शाही मेहमाननवाज़ी समय के साथ नहीं, बल्कि समय के ऊपर चलती है.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 15:37 IST
homerajasthan
68 साल बाद फिर शाही नज़ारा! उदयपुर में ट्रंप जूनियर का राजसी स्वागत, मेवाड़…



