शादी के 9 साल बाद पति का उचटा पत्नी से मन, सटक गया दिमाग, 2 ही मिनट में कर डाला बड़ा कांड

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 11:29 IST
Dausa News : दौसा में एक बेरहम पति ने आपसी झगड़े के बाद तैश में आकर अपनी पत्नी को मार डाला. दोनों की शादी को महज 9 साल हुए थे. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पत्नी का कत्ल करने का गुनाह कबूल कर…और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
दौसा में पति ने पत्नी की हत्या कीपुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कियाशादी के 9 साल बाद हुआ विवाद
दौसा. दौसा जिले में पति पत्नी के विवाद में हत्या का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पति का शादी के महज 9 साल बाद पत्नी से मन उचट गया. उसके बाद उसने तैश में आकर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला. फिर शव को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पति से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है.
लालसोट डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया कि हत्या की दिल को दहला देने वाली यह वारदात बुधवार को सुबह राणोली गांव में कमलेश प्रजापत के घर पर हुई. वारदात के समय पति कमलेश प्रजापत (34) उसकी पत्नी पूनम देवी (30) और उनके दोनों बच्चे ही घर पर थे. वहां कमलेश में अपने तैश में आकर अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को बच्चों के पास छोड़कर फरार हो गया.
पूनम के गले पर निशान मिले थेवारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पूनम के गले पर निशान थे. इस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ पचवारा हॉस्पिटल लेकर गए. कमलेश की गैर मौजदूगी से पुलिस का उस पर शक गहरा गया. पुलिस ने भागदौड़ कर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका पत्नी के साथ कुछ विवाद था. इस वजह से बुधवार को झगड़े के दैरान वह आवेश में आ गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया.
2015 में हुई थी कमलेश और पूनम की शादीपूनम के पिता घासीलाल प्रजापत ने बताया कि पूनम की शादी 2015 में रानोली गांव निवासी कमलेश प्रजापत के साथ हुई थी. कमलेश मजदूरी करता है. दोनों के दो और चार साल के 2 बेटे हैं. बकौल घासीराम पूनम 7 दिन पहले भी उनसे मिलने के लिए पीहर आई थी. उस समय उसने घर में चल रहे कलेश की बातें बताई थी.
खर्च के लिए पूनम को एक भी पैसा नहीं दिया जाता थाउसने बताया था कि शादी के बाद से ही पति कमलेश और सास ससुर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. कमलेश अक्सर शराब पीकर उससे झगड़ा करता था. ऊपर से सास उसे खाने को भी नहीं देती.पिता घासीलाल ने बताया कि पूनम को खर्च के लिए एक भी पैसा नहीं दिया जाता था. इससे पूनम काफी समय से परेशान चल रही थी.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 11:29 IST
homerajasthan
शादी के 9 साल बाद पति का उचटा पत्नी से मन, सटक गया दिमाग और फिर…