Rajasthan
एम्स के बाद अब MGH में लापरवाही! महिला की जगह खिलाड़ी को चढ़ा दिया खून

Jodhpur Mahatma Gandhi Hospital: जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां महिला मरीज की जगह एक नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षवर्धन को गलत रक्त चढ़ा दिया गया. हर्षवर्धन ने हाल ही में जयपुर में अपने घुटनों के लिगामेंट बदलवाए थे और संक्रमण फैलने पर एमजीएच में भर्ती कराया गया था. वह कॉटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती था, जबकि रक्त चढ़ाया जाना था कॉटेज नंबर 6 की महिला को. गलती का खुलासा तब हुआ जब महिला को रक्त न देने की जानकारी सामने आई. न्यूज18 राजस्थान की रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.



