आखिर कितना खूंखार था लेपर्ड, रेस्क्यू में लग गए 24 घंटे! बाहर से बुलानी पड़ी टीम, जानें पूरी घटना

सिरोही:- जिले के पाड़ीव गांव में पिछले करीब 24 घण्टे से ग्रामीणों में डर का सबब बने लेपर्ड को जोधपुर और उदयपुर से पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया. ये लेपर्ड एक दिन पूर्व खेत के बाड़ में लगी फेंसिंग में फंसा हुआ था. लेपर्ड को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर विभाग की टीम उसे सिरोही रेस्क्यू सेंटर ली गई, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच की गई.
जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर पाडीव गांव में शनिवार को एक खेत में लेपर्ड फेंसिंग में फंसा दिखाई देने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी तब मिली, जब एक किसान सुबह अपने खेत पर पहुंचा और देखा कि एक लेपर्ड फेंसिंग में फंसा हुआ है और निकलने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए आवश्यक उपकरण नहीं होने से जोधपुर और उदयपुर से विशेषज्ञों की रेस्क्यू टीम मंगवाई गई.
करीब 24 घण्टे बाद पकड़ में आया लेपर्डसिरोही के अधिकारियों ने इस लेपर्ड को सुरक्षित जंगल में भेजने के लिए जोधपुर और उदयपुर से विशेष सहायता मांगी और लेपर्ड पर लगातार निगरानी की गई. शूटर डीपी शर्मा के नेतृत्व में पहुंची रेस्क्यू टीम ने रविवार रात्रि में कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को सुरक्षित रेस्क्यू किया. लेपर्ड के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, सिरोही सदर थाना पुलिस टीम और बरलूट थाना प्रभारी गोपाललाल राणा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:- ये हैं राजस्थान के सिंघम IPS, जिनके नाम से ही थर-थर कांपते हैं अपराधी, किस्से भी हैं बेमिसाल
विभाग के प्रयास के बाद मंगवाई टीमक्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम ने लोकल 18 को बताया कि यह पैंथर खेत की फेंसिंग में फंस गया था, जिसे निकालने के लिए स्थानीय टीम ने प्रयास किए. लेकिन सफलता नहीं मिलने से उदयपुर और जोधपुर से टीम बुलाई गई थी. जिले के माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी के आसपास के क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट बढ़ने लगा है. शिकार की तलाश में रात के समय लेपर्ड आबादी क्षेत्र की तरफ अपना रूख कर रहे हैं. माउंट आबू में भी पिछले दिनों एक लेपर्ड ने एक कुत्ते का शिकार किया था.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:57 IST