आखिर ऐसा क्या हुआ? जोधपुर के घंटाघर को देख अचंभा में पड़ गए लोग, जानें क्या है समय का रहस्य

Last Updated:March 21, 2025, 15:25 IST
इन दिनों लोग जोधपुर घंटाघर को देखकर काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि कोई वहां से देखता है, तो अलग समय बताता है और यहां से देखता है तो अलग समय बताता है.X
जोधपुर के घंटाघर की घड़ी चारों दिशाओं में अलग-अलग दर्शा रही
हाइलाइट्स
जोधपुर के घंटाघर की घड़ियां अलग-अलग समय दिखा रही हैं.तकनीकी खामी के कारण पर्यटक भ्रमित हो रहे हैं.अधिकारी घड़ी को जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.
जोधपुर:- घड़ी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में बात जोधपुर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल घंटाघर की करें, तो यहां पर लंदन की एक घड़ी जो राजा महाराजा के समय लायी गयी थी, इन दिनों वो लोगों को भ्रमित कर रही है. लोगों को भ्रमित इसलिए कर रही, क्योंकि इसके चारों तरफ घड़ी के अलग-अलग समय हैं. घड़ी में किसी तकनीकी खामी की वजह से परेशानी के चलते समय जो है, अलग-अलग शो हो रहा है. हालांकि जो सम्बंधित अधिकारी हैं, वो कोशिश कर रहे हैं कि इसको तुरंत ठीक किया जा सके.
मगर जो तकनीकी खामी होती है, उसको ठीक करने में थोड़ा समय जरूर लगता है. इसी के चलते इस घड़ी को दोबारा ठीक करने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान में अगर बात करें, तो इन दिनों लोग इस घड़ी को देखकर काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि कोई वहां से देखता है, तो अलग समय बताता है और यहां से देखता है तो अलग समय बताता है. माना जा सकता है कि रोज यहां आने वाले देसी विदेशी पर्यटक हैं, वो इस घड़ी को देखकर ही अपना समय देखते हैं. समझा सकता है कि समय पर जब गाड़ी ठीक हो जाएगी, तो लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी.
दुनिया की सबसे बुजु़र्ग घड़ीशहर के बीचों-बीच बना यह क्लॉक टावर एक सदी से भी ज्यादा पुराना है. इस विशाल घड़ी के कलपुर्जे बनाने की वाली कंपनी अब बंद हो चुकी है. लेकिन बेहतर रख-रखाव के कारण यह घड़ी अब तक चल रही है. दुनियाभर में ऐसी घड़ियां कुछ ही शहरों में बची हैं, जो समय बता रही हैं और टन-टन की आवाज भी कर रही हैं. यह जोधपुर का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल घंटाघर है.
जल्दी ही सही हो जाएगी घड़ीघंटाघर प्रभारी पारसमल पुरोहित ने लोकल 18 से बताया कि यह घड़ी केवल दो है. एक लंदन में लगी है और दूसरी जोधपुर के राजा महाराज के समय की है. ये इलेक्ट्रॉनिक घड़ी नहीं है, लेकिन पुराने समय के होने के साथ ही घड़ी के कुछ पार्ट घिस गए हैं, जिसको लेकर संबंधित को सही करवाने को दिए हैं. बहुत जल्दी ही घड़ी में पहले के जैसे सही समय बताने लगेगा. लेकिन फिलहाल रोज घड़ी में चाभी भरी जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
आखिर ऐसा क्या हुआ? जोधपुर के घंटाघर को देख अचंभा में पड़ गए लोग, जानें असल वजह