आखिर पाली के प्राइवेट अस्पताल को चिकित्सा विभाग ने क्यों किया टेकओवर, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Last Updated:May 11, 2025, 13:46 IST
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात के बीच जोधापुर में एयर स्ट्राइक की चेतावनी दी गई थी जिसके चलते पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने यह आदेश जारी किया. आदेश के तहत समस्त निजी चिकित्सालय अपने आईसीयू, बर्न वार्ड, ट…और पढ़ेंX
 
 पाली चिकित्सा विभाग के आदेश जारी
भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव को देखते हुए पाली के चिकित्सा विभाग ने एक बडा आदेश जारी करते हुए पाली जिले में आने वाले निजी अस्पतालों को टेक ओवर किया गया है. पाली के 36 प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों को अस्पतालों के अंदर सुविधाएं माकूल रखने के निर्देश जारी किए गए है जिससे अगर किसी भी तरह की आपात स्थिति बनती है तो सरकारी के साथ-साथ इन निजी अस्पतालों में भी उनको उपचार दिया जा सके.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात के बीच जोधापुर में एयर स्ट्राइक की चेतावनी दी गई थी जिसके चलते पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने यह आदेश जारी किया. आदेश के तहत समस्त निजी चिकित्सालय अपने आईसीयू, बर्न वार्ड, ट्रोमा वार्ड एवं आपरेशन थिएटर की सेवाएं पूर्ण रूप से क्रियाशील रखेगें. तथा कोई भी चिकित्सक अथवा स्टाफ को इस अवधि में छुट्टी नहीं देंगे.
निजी अस्पतालों को किया गया टेकऑफपाली चिकित्सा विभाग के CMHO ने शनिवार को एक आदेश जारी किया. जिसमें जिले भर के चिकित्सक प्रबंधकों को अपने हॉस्पिटल में ट्रॉमा वार्ड सहित अन्य सुविधाएं, स्टॉप की माकूल व्यवस्था रखने के आदेश दिए हैं. ताकि आपात स्थिति में इन अस्पतालों का घायलों के उपचार में उपयोग किया जा सके.
इस कंडिशन में लिया यह निर्णयभारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. जोधपुर में एयर स्ट्राइक की चेतावनी भी दी गई है. इसे देखते हुए पाली CMHO डॉ विकास मारवाल ने शनिवार 10 मई को एक आदेश जारी कर पाली जिले के सभी 36 निजी हॉस्पिटल प्रबंधकों को अस्पतालों में व्यवस्थाएं माकूल रखने के निर्देश दिए हैं.
आगामी आदेश तक चिकित्सा विभाग के अधीन रहेंगे निजी अस्पतालसंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं सेहत सेवाएं, जोन जोधपुर (कैम्प जालोर) के आदेश के तहत वर्तमान में भारत-पाकिस्तान मध्य उत्पन्न संवेदनशील परिस्थितियों एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों को देखते हुए किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में नागरियों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना अतिआवश्यक है. इसलिए जिले के सभी निजी चिकित्सालयों को आगामी आदेशों तक चिकित्सा विभाग के अधीन घोषित किया जाता है. समस्त निजी चिकित्सालय विभागीय निर्देशानुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. विशेष आवश्यकतानुसार चिकित्सा संस्थानों द्वारा चिकित्सकीय, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित अस्पताल भवन भी विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
पाली के प्राइवेट अस्पताल को चिकित्सा विभाग ने क्यों किया टेकओवर, जानें वजह
 


