आखिर दिल्ली से वाराणसी के बीच ही क्यों चलाई जा रही देश की सबसे लंबी वंदेभारत एक्सप्रेस? यहां जानें वजह
नई दिल्ली. देश में अभी तक आठ और 16 कोच की वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं, लेकिन अब कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है. जल्द ही 20 कोच की सबसे लंबी वंदेभारत ट्रैक पर दौड़ने वाली है. इसका रूट भी तय हो चुका है. दिल्ली से वाराणसी के बीच इसकी शुरुआत होगी. आखिर इस रूट पर ही पहली सबसे लंबी वंदेभारत चलाने का फैसला क्यों लिया गया. आप भी जानें इसकी वजह.
मौजूदा समय देश के सभी राज्यों में (पूर्वोत्तर को छोड़कर) 55 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं. इनमें जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या लगाई गयी है, जहां पर ज्यादा सवारी निकलती हैं, वहां पर 16 कोच की और जहां पर कम सवारी हैं, वहां पर आठ कोच की वंदेभारत चल रही है.
दिल्ली-वाराणसी के बीच 20 कोच की वंदेभारत चलाने की वजह
– दिल्ली-वाराणसी के बीच दौड़ रहीं दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस फुल चलती हैं. इनमें अच्छी खासी वेटिंग होती है. इसका आक्यूपेंसी रेट 130 फीसदी के करीब है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां पर पहली बार 20 कोच की वंदेभारत चलाने का फैसला लिया गया है.
बगैर टिकट यात्री हर बार खास ट्रिक से बच निकलता था, लेकिन इस बार TT के सामने नहीं चली होशियारी, ऐसे फंसा जाल में
– साल 2019 में देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ी थी, जो 16 कोच की थी. यही दूसरी वजह है, जहां पर वंदेभारत की शुरुआत हुई, वहीं से सबसे लंबी वंदेभारत चलाई जाए.
– वहीं, दूसरी ओर से वंदेभारत चलाने की शुरुआत भी इसी शहर से हुई. पहली वंदेभारत सुबह दिल्ली से चलकर दोपहर को लौटती है. दूसरी सुबह वाराणसी से चलकर दोपहर को वापस लौटती है. चूंकि दोनों से वंदेभारत चलाए जाने के बाद सवारियां निकल रही हैं, इस वजह से 20 कोच की वंदेभारत चलाई जा रही है. संभावना है कि 15 सितंबर को ये वंदेभारत शुरू हो जाएगी.
IRCTC: तत्काल टिकट के लिए कैफे जाना आओगे भूल, घर बैठे आसानी से होगी बुकिंग, जानें कब से शुरू होगी यह व्यवस्था?
वंदेभारत स्लीपर और मेट्रो वंदेभारत जल्द
वंदेभारत एक्सप्रेस में दो नई श्रेणी की वंदेभारत भी ट्रैक पर आने वाली है. वंदेभारत स्लीपर और वंदेभारत मेट्रो. दोनों का निर्माण हो चुका है और ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है.
Tags: Indian Railway news, Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:11 IST