आखिर इस गर्ल्स कॉलेज में इतने दिनों से क्यों खड़ा है करोड़ों का यह प्राइवेट हेलीकॉप्टर, वजह कर देगी आपको हैरान

Last Updated:April 06, 2025, 22:05 IST
पाली के गर्ल्स कॉलेज हेलीपेड पर 29 मार्च से हेलीकॉप्टर खड़ा है, जो राज्यपाल को लेकर आया था. उड़ान के दौरान धमाका हुआ, जिससे हेलीकॉप्टर खराब हो गया. सुरक्षा के लिए 10 निजी गार्ड तैनात हैं.X
हेलीकॉप्टर की सुरक्षा व्यवस्था देखते प्राइवेट सुरक्षा कर्मी
हाइलाइट्स
पाली गर्ल्स कॉलेज में हेलीकॉप्टर 29 मार्च से खड़ा हैहेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान धमाका हुआ, जिससे खराब हो गयाहेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए 10 निजी गार्ड तैनात हैं
पाली. पाली के गर्ल्स कॉलेज परिसर में बने हेलीपेड पर में पिछले कई दिनो से एक हेलीकॉप्टर ठीक होकर अपने गंतव्य पर होने का इंतजार कर रहा है. 29 मार्च को पाली में राज्यपाल को लेकर यह हेलीकॉप्टर आया था मगर बाद में वापस उड़ान भरते समय 25 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा ही था कि इसमें ऐसा धमाका हुआ कि यह हेलिकॉप्टर उस समय से अभी तक यही पड़ा है.
इस हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए बकायदा एयरक्राफ्ट कंपनी ने 10 निजी सुरक्षा गार्ड को यहां लगा रखा है जो दिन और रात इस हेलिकॉप्टर की निगरानी का काम करे है ताकि इसे कोई किसी प्रकार का नुकसान नही पहुंचा सके. इस हेलिकॉप्टर को इंतजार है कि यह कब ठीक होगा और कब यहां से उड़ान भर पाएगा. पाली के अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि हेलिकॉप्टर की सुरक्षा का जिम्मा अब निजी हाथों में है. उन्होंने अपने जवान हटा दिए है जो बिल बना वह कम्पनी ने पे कर दिया.
29 मार्च को राज्यपाल को लेकर पहुंचा था यह हेलिकॉप्टरपाली में 29 मार्च को राज्यपाल को लेकर जो हेलिकॉप्टर आया था. वह वापस उड़ान भरते समय करीब 20-25 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा ही था कि उसके पिछले हिस्से में हल्का धमाका हुआ. पायलट ने सुरक्षित लेडिंग की लेकिन अभी तक हेलिकॉप्टर को दुरुस्त नहीं किया जा सका.
8 दिन का बीत गया समय इसी तरह से खडा है हेलिकॉप्टरऐसे में पिछले 8 दिन से शहर के गर्ल्स कॉलेज परिसर में बने हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर खड़ा है और उसकी सुरक्षा में एरो एयरक्राफ्ट कम्पनी ने 10 निजी सुरक्षा गार्ड लगा रखे है. जो रात-दिन हेलिकॉप्टर की निगरानी कर रहे है. ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचा सके. यह हेलिकॉप्टर अब कब दुरुस्त होगा और यहां से उड़ान भरेगा. इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
खराब पार्ट्स नही मिलने से आ रही दिक्कततकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर वापस उड़ान नहीं भर सका. एक तकनीकी टीम उसकी जांच के लिए आई. जो पार्ट्स हेलिकॉप्टर का खराब हुआ उसे मंगवाने में कम्पनी के प्रतिनिधि जुटे हुए है. टीम आने के बाद यह पार्ट्स हेलिकॉप्टर में लगाएंगे. उसके बाद हेलिकॉप्टर यहां से उड़ान भरेगा.
पुलिस और फायरब्रिगेड के जवान पहले कर रहे थे इसकी सुरक्षाबता दें कि इस हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में पहले पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान लगे हुए थे. जब सुरक्षा में लगे जवानों का बिल कम्पनी को भेजा तो बिल का भुगतान करने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर निजी गार्ड यहां तैनात किए. 29 मार्च 2025 को राज्यपाल इसी हेलिकॉप्टर से पाली आए थे. हेलिकॉप्टर गर्ल्स कॉलेज में बने हेलीपेड पर उतरा था. शाम को राज्यपाल सड़क मार्ग से सोनाणा खेतलाजी कार से चले गए. इधर हेलिकॉप्टर ने उदयपुर के लिए 29 मार्च की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर करीब 20-25 फीट ऊपर हवा में पहुंचा ही था कि उसके पिछले हिस्से में हल्का सा धमाका हो गया. इस पर तुरंत पायलट ने हेलिकॉप्टर को वापस गर्ल्स कॉलेज पाली के हेलीपेड पर लैंड किया.
First Published :
April 06, 2025, 22:05 IST
homerajasthan
आखिर इस गर्ल्स कॉलेज में इतने दिनों से क्यों खड़ा है करोड़ों का यह हेलीकॉप्टर