अमित मिश्रा के बयान के बाद एक और खिलाड़ी ने विराट को लेकर किया कॉमेंट, कहा- उनके बगल में खड़े होना…

नई दिल्ली. दिल्ली की तरफ से खेलने वाले विराट के सीनियर रहे स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कुछ दिन पहले विराट को लेकर कहा था कि कप्तान बनने के बाद उनमें अलग सा बदलाव आया है. अमित का यह बयान काफी चर्चा में रहा था. इस कंट्रोवर्सियल बयान के बाद आरसीबी के एक खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) ने विराट के साथ फोटो पोस्ट कर एक खास कैप्शन भी लिखा है.
रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज यश दयाल ने विराट कोहली के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “आपके बगल में खड़े होना सम्मान की बात है भैया..”
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी है बड़ी वजह
अमित मिश्रा ने क्या कहा था?अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वो 14 साल के थे या 12 साल के रहे होंगे. तब से जानता हूं जब वो समोसे खाते थे और रात को उनको पिज्जा चाहिए होता था. चीकू और विराट कोहली कप्तान में काफी फर्क आ गया. इंसान को बदलना नहीं चाहिए. हालांकि मेरे साथ आज भी मुलाकात होती है तो सम्मान से बात करते हैं लेकिन वो वाली बात नहीं है जो पहले थी.
हरभजन और युवराज ने भी कही थी ये बातबता दें कि अमित मिश्रा ही नहीं, बल्कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी कहा है कि विराट कोहली आज जो हैं वो टीम इंडिया में जब आए थे वैसे नहीं थे. रोहित कप्तान बनने और नाम कमाने के बाद भी सीनियर्स के साथ बिल्कुल नहीं बदले जबकि विराट के व्यवहार में बदलाव आ गया.
Tags: Amit mishra, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:26 IST