Rajasthan
After Anju, Deepika of Rajasthan elopes with lover to Kuwait | पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ राजस्थान से कुवैत भागी दीपिका का छलका दर्द, जानिए क्या बोली

जयपुरPublished: Aug 19, 2023 06:48:28 pm
जयपुर। राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की कहानियां अभी थमी नहीं थीं कि सरहद पार प्यार की एक और कहानी सामने आ गई है। ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ गई है।
Deepika Love Story :
Deepika Love Story : जयपुर। राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की कहानियां अभी थमी नहीं थीं कि सरहद पार प्यार की एक और कहानी सामने आ गई है। ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ गई है। डूंगरपुर की दीपिका अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर कुवैत पहुंच गई। इसके बाद दीपिका ने बुर्का पहनकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।