मंत्री बनने के बाद ससुर के घर पर ही चलवा दिया बुल्डोजर, घर में पड़ी थी डांट, देश के साथ दुनिया में है इनका नाम – nitin gadkari destroy father in law house after become pwd minister family member unhappy now india roadman
नई दिल्ली. केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने देश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में ऐसा काम किया है, जिसकी चहुंओर प्रशंसा होती है. काम के प्रति उनकी दीवानगी का ही नतीजा है कि जनता उन्हें रोडमैन और हाईवे-मैन के तौर पर ज्यादा जानते हैं. महाराष्ट्र में जब उन्हें PWD डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो उन्होंने प्रदेश में एक तरह से सड़क क्रांति ला दी. उनकी अगुआई में ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया. नितिन गडकरी ने मुंबई में सी-लिंक के सपने को भी जमीन पर उतारा. उन्होंने तो अपने रिश्तेदारों तक को भी नहीं बख्शा था. नितिन गडकरी ने अपने ससुर के घर ही बुल्डोजर चलवा दिया था. केंद्रीय मंत्री ने टोल टैक्स वसूली को लेकर भी बड़ी बात कही है.
नितिन गडकरी ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में सुसर के घर बुल्डोजर चलाने की बात स्वीकार की है. उनसे इस मुद्दे पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें घर में डांट भी पड़ी थी. गडकरी ने बताया कि घरवालों ने तब कहा था कि जब ढहाना ही था तो हमें पहले बता देते हम खुद ही घर को गिरा देते. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सड़क पर अतिक्रमण या उसके बीच में कुछ भी आएगा तो उसे हटा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क के साथ नाले तक छोटे हो गए हैं. गडकरी का कहना है कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही सड़कों के निर्माण की दिशा में भी काम चल रहा है.
‘जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात’, आखिर किस बात पर भड़के नितिन गडकरी
टोल टैक्स होगा समाप्त?नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, उसी तेजी से टोल टैक्स वसूली भी बढ़ी है. नितिन गडकरी से जब पूछा गया कि क्या वह आने वाले समय में टोल टैक्स सिस्टम समाप्त होगा तो उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि ऐसा नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में लाखों रुपये लगाकर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और टनल बनाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन राज्यों से रेवेन्यू आना नहीं है, ऐसे में इनके लिए पैसा कहां से आएगा? उन्होंने साफ कर दिया कि टोल सिस्टम समाप्त नहीं होगा. गडकरी ने कहा कि अच्छी सुविधाओं के लिए भुगतान तो करना होगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवेदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण एक लाख रुपये से ज्यादा की लागत से किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे के कुछ सेक्शन को आवाजाही शुरू भी कर दी गई है. पिछले दिनों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी के हवा में उछलने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. नितिन गडकरी ने इसपर बात करते हुए बताया कि दरअसल वहां पहले कुआं था, जिसे कॉन्ट्रैक्टर ने सिर्फ मिट्टी से भर दिया. ऐसे में वहां कुछ समस्या आई है. उसे कंक्रीट या ईंट-पत्थर के टुकड़ों से भरना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
Tags: National News, Nitin gadkari, Union Minister Nitin Gadkari
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 17:07 IST