दिन भर उमस के बाद शाम को बरसे बादल, मौसम विभाग का यलो अलर्ट, झमाझम बारिश का इंतजार
पाली. कई दिनों की उमस और गर्मी के बाद आज पाली के लोगों को थोड़ी राहत मिली. 15 मिनट तक तेज हवा के साथ हुई बरसात ने फिजा में हल्की ठंडक घोल दी. जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में भी हवा के साथ बारिश की सूचना मिली है. हालांकि पाली जिले में अभी तक सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई है. इसलिए अच्छी बरसात का इंतजार है.
पाली शहर में आज सुबह धूप के साथ उमस बनी हुई थी. शाम होते होते अचानक मौसम ने कुछ इस तरह से पलटी खाई कि पहले माहौल खुशनुमा हुआ बाद में तेज हवाएं चलने के साथ ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. गर्मी से परेशान पाली के लोग चहक उठे और मौसम का खूब आनंद उठाया. कुछ मिनट बाद ही जोरदार बरसात शुरू हो गई. तेज बारिश का दौर 15 से 20 मिनट तक चला. सड़कों पर पानी बहने लगा. कई लोग बारिश में नहाते नजर आए. कुछ लोग वाहन छोड़ बारिश से बचने के लिए टीनशेड या सहारा तलाशते दिखे.
ग्रामीण इलाकों में तेज बारिशजिले के तखतगढ़, सोजत के निकट चौपड़ा, राजोला, चाड़ावास, झूपेलाव वह आस-पास के गांवों में भी तेज बरसात हुई. चौपड़ा में लगातार एक घंटे से ज्यादा बरसात हुई. इसके साथ ही कंटालिया सहित अन्य कुछ गांवों में भी बारिश के समाचार हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिले मगर अभी भी मानसून की एक अच्छी बारिश का इंतजार है.
इस बार पहले से कम बारिशपाली जिले में अभी तक सामान्य मानसून से करीब 24 प्रतिशत बरसात कम हुई है. जिले के सबसे बड़े पेयजल स्रोत जवाई बांध में सिर्फ डेढ़ महीने का पानी बचा है. इसलिए बारिश की झड़ी का इंतजार है. मौसम विभाग ने आज पाली में बारिश का यलो अलर्ट घोषित किया था. अभी मानसून की अच्छी बारिश होने से जंवाई बांध में पानी की उपलब्धता और अच्छी हो पाएगी.
Tags: Latest weather news, Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 22:49 IST