बंगाल के बाद पड़ोसी राज्य से आई घिनौनी खबर, नाना ने रिश्ते को किया तार-तार, 14 माह की नातिन को..

Last Updated:October 13, 2025, 07:45 IST
Tripura Rape News: त्रिपुरा के पानीसागर में जयनल उद्दीन ने 14 माह की नातिन के साथ बलात्कार कर हत्या की, शव घर के पास दफनाया गया. आरोपी असम के नीलम बाजार से गिरफ्तार हुआ. जांच जारी है.नाना ने रिश्ते को किया तार-तार.
अगरतला. पश्चिम बंगाल एक बार फिर से शर्मशार हुआ है. दुर्गापुर जिले में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा फिर दुष्कर्म की शिकार हुई है. दोस्त संग बाहर खाने गई, छात्रा को 3 से 4 लोगों ने हवस का शिकार बनाया. मगर, पड़ोसी राज्य त्रिपुरा से और दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. एक बुजुर्ग शख्स को बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स पर 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दफनाने का आरोप है. पुलिस ने बताया आरोपी रिश्ते में बच्ची का नाना लगता है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जयनल उद्दीन (44) के रूप में हुई है. रविवार को त्रिपुरा पुलिस की एक टीम ने असम के श्रीभूमि (पहले करीमगंज) के नीलम बाजार से गिरफ्तार किया और उसे वापस त्रिपुरा लाया. यह घटना शनिवार रात को हुई. बच्ची अपनी मां के साथ अपने मामा के घर गई हुई थी.
पूरा मामला जानते हैं
पानीसागर एसडीपीओ राहुल बलहारा ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे बच्ची के परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि बच्ची के नाना उसे ले गए थे और वह कई घंटों तक वापस नहीं लौटी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. आधी रात के आसपास एसडीपीओ और पनीसागर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंचे. तलाशी के बाद उन्होंने पीड़िता के घर के पास नई खोदी गई मिट्टी का एक टुकड़ा देखा.
मिट्टी के अंदर
एसडीपीओ बलहारा ने मीडिया को बताया, ‘संदेह के आधार पर हमने घटनास्थल पर खुदाई की. अंदर बच्ची का निर्जीव शरीर मिला.’ शव को तुरंत बरामद कर लिया गया. मौत के सही कारण का पता लगाने तथा यौन उत्पीड़न की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम के लिए पानीसागर उप-मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. मुख्य आरोपी जयनल उद्दीन, जो उत्तर पद्मबिल ग्राम पंचायत का निवासी है. वह मृतक बच्ची की मां का मामा है, घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
आगे की कार्रवाई
बच्ची के दादा ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. गहन तलाशी के बाद आरोपी को रविवार दोपहर को उत्तरी त्रिपुरा जिले से सटे असम के श्रीभूमि जिले के नीलम बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद एक विशेष पुलिस दल शिशु को वापस त्रिपुरा ले आया. एसडीपीओ कहा कि आरोपियों से गहन जांच और पूछताछ जारी है. बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अंतिम पुष्टि आधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी.
Deep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 07:45 IST
homenation
अब इस राज्य से आई घिनौनी खबर, नाना ने रिश्ते को किया तार-तार, नातिन को…