Entertainment
After Bigg Boss 16 runner up Priyanka Chahar Choudhary will be seen on winner MC Stan song | बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन के गाने में नजर आएंगी रनरअप प्रियंका चौधरी, क्या दोनों में हो गई दोस्ती?
मुंबईPublished: Feb 16, 2023 01:52:17 pm
Priyanka Choudhary worked with MC Stan : बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन ने शो के दौरान कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एक गाना लाने की बात कही थी। वह उनके साथ काम करना चाहते थे। अब शो खत्म होने के बाद प्रियंक ने एमसी स्टेन के साथ काम करने पर रिएक्शन दिया है।
टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) अब खत्म हो चुका है। शो को अपना विनर मिल गया। इस सीजन के विनर की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) ने हासिल की है। उन्होंने शो के कंटस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को कड़ी मात देकर यह जीत हासिल की है। शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप रहे और प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे नंबर पर आकर शो से इविक्ट हो गईं थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि एमसी स्टेन और प्रियंका एक साथ काम करने वाले हैं। जाहिर है कि शो में दोनों का 36 का आंकड़ा था।