Rajasthan
सर्दियों की सुपरफूड है ये हरी सब्जी, इन बीमारियों का माना जाता है काल

सर्दियों के मौसम में खानपान कई प्रकार के होते हैं. इस समय लोग तरह-तरह की सेहतमंद चीजों का सेवन करते हैं. ठंड में हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इन्हीं सब्जियों में से एक है मोगरी की सब्जी. सर्दियों के मौसम में जब यह सब्जी बाजार में आती है, तो इसकी मांग आसमान छू जाती है. मोगरी, जिसे मूली की फली के नाम से भी जाना जाता है. यह काफी स्वादिष्ट और शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. (रिपोर्टः रतन कुमार/ अजमेर)