उदयपुर की सड़कों पर पैंथर का आतंक, अब बछड़े को बनाया निवाला, देखें VIDEO

उदयपुर: उदयपुर जिले के गोगुंदा और बड़गांव उपखंड के गांवों में आदमखोर पैंथर का आतंक छाया हुआ है. पैंथर अब तक सात लोगों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. अभी तक आदमख़ोर पैंथर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं अब एक और पैंथर का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीती रात बड़ागांव के पालड़ी प्रोग्राम बस्ती का बताया जा रहा है. जिसमें पैंथर एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आ रहा है. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.
उदयपुर में पैथर के आतंक से गांवों में सन्नाटा पसरा है, लोग घरों में कैद हैं, और बच्चों की स्कूल जाने की हिम्मत भी नहीं हो रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं. पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ढोल और पटाखे चलाकर उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उसे शूट किया जा सके.
ग्रामीणों में दहशत का माहौलपैंथर की बढ़ती गतिविधियों के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है? प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपनी मक्के की फसल जल्द से जल्द काट लें, ताकि पैंथर के छिपने की जगह कम हो. इससे पहले, इस क्षेत्र के पैंथरों ने कभी इंसानों पर हमला नहीं किया था, लेकिन इस विशेष पैंथर का असामान्य व्यवहार पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है सभी लोगों की नजरें पैंथर की गतिविधियों पर टिकी हुई हैं. सुरक्षाबलों की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 14:56 IST