बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद, जॉन अब्राहम से हुआ था झगड़ा? डिनो मोरिया बोले- वे डेट करने लगे थे तब…
नई दिल्ली. डिनो मोरिया और जॉन अब्राहम दोनों ने मॉडलिंग से फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. हालांकि, मॉडल-एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ उनके साझा इतिहास को देखते हुए, सुपरमॉडल के रूप में उनकी कथित प्रतिद्वंद्विता ने अक्सर सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में डिनो ने साफ किया कि उनके और जॉन के बीच कोई दुश्मनी थी या नहीं. उन्होंने बिपाशा के साथ अपने पिछले रिश्ते पर भी बात की और बताया कैसे फिल्म ‘राज’ की शूटिंग के दौरान यह रिश्ता कैसे खत्म हो गया था.
डिनो मोरिया ने 22 साल बाद खुलकर बिपाशा बसु संग रिश्ते और जॉन संग दुश्मनी पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कब जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु दोनों रिलेशनशिप में आए और आज उनके रिश्ते उनके एक्स और जॉन से कैसे हैं.
जॉन के साथ दुश्मनी को सिर्फ मीडिया ने दी हवासिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए डिनो ने जॉन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच कभी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं रही. हम एक-दूसरे से बातें करते थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे. लोगों के मन में हमारे बीच दुश्मनी की बात तब शुरू हुई जब मेरा बिपाशा से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने बिपाशा को डेट करना शुरू कर दिया. लोग सोचने लगे कि वह मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है, इसलिए प्रतिद्वंद्विता थी, इसे सिर्फ मीडिया ने ही हवा दी.
जॉन ने लोगों को गलत किया साबितउन्होंने कहा कि हम दोनों अपने-अपने रास्ते पर चल पड़े हैं. हाल ही मैंने उसे (जॉन ) को मैसेज भेजा है, ‘क्या हम बाइक की सवारी या कॉफी के लिए जा रहे हैं?’ मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई प्रतिद्वंद्विता है. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वह आज कहां हैं.’ क्योंकि उस समय जब हम शुरुआत कर रहे थे तो लोग कहते थे कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते और हमने उन्हें गलत साबित कर दिया. जॉन ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.
कब शुरु हुआ बिपाशा और जॉन का रिश्ताएक्टर ने खुलासा किया कि बिपाशा और जॉन का रिश्ता उनके और बिपाशा के अलग होने के लगभग एक साल बाद शुरू हुआ. डिनो मोरिया ने कहा, ‘मैं सालों बाद इसे स्पष्ट कर रहा हूं. मेरा और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया और लगभग एक साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी और मैंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था तो फिर कोई दुश्मनी क्यों होगी? लोगों को लगा कि जॉन मेरी गर्लफ्रेंड को ले गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. हम तीनों बातें करते थे लेकिन लोगों ने इसे कुछ और बना दिया.
ब्लाइंड डेट पर गए डिनो-बिपाशाउन्होंने बिपाशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा. ‘वह कलकत्ता से आई थी, मैं बैंगलोर से आया था. हमारा परिचय एक कॉमन फ्रेंड ने कराया, उसने एक ब्लाइंड डेट तय की. मैंने अभी सुना कि कोई सुपरमॉडल आ रही है और मैं भी सुपरमॉडल था. हम एक ब्लाइंड डेट पर गए, यह अजीब था, लेकिन उसके तुरंत बाद हमने डेटिंग शुरू कर दी.’
फिल्म ‘राज’ की शूटिंग के दौरान अलग हुए डिनो-बिपाशाडिनो ने खुलासा किया कि फिल्म ‘राज’ की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूट गया. उन्होंने कहा कि जब हम राज के लिए काम कर रहे थे, तो रिश्ता कमोबेश खत्म हो चुके थे. यह बहुत मुश्किल था. लेकिन राज के बाद जब हमने ‘गुनाह’ किया तो वह सबसे कठिन समय था, क्योंकि हम अलग हो रहे थे, सब कुछ खत्म हो चुका था.
अपने एक्स के साथ आज भी हैं अच्छे संबंधइन व्यक्तिगत खुलासों के बीच, डिनो ने अपने डेटिंग अनुभवों को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मैंने लारा को कुछ समय तक डेट किया. वह पागलपन था. मेरे सभी रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. पिछले रिश्तों की जटिलताओं के बावजूद, डिनो अपने पूर्व साथियों के साथ सौहार्दपूर्ण रुख बनाए रखता है. उन्होंने कहा कि कभी भी नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं रहा. मैं उनसे सामान्य तौर पर मिलता हूं. मैं करण को पहले से जानता हूं, हमने एक फिल्म पर साथ काम किया था. मैं सभी से मिला. चाहे वह करण सिंह ग्रोवर हों, महेश भूपति हों, या विद्युत जामवाल हों.
Tags: Bipasha basu, Dino Morea, John abraham
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 12:25 IST