Rajasthan
After cases of fake registration came to light in the Pharmacy Council | – फार्मेसी काउंसिल में फर्जी पंजीकरण के मामले सामने आने के बाद 2018 की भर्ती पर उठे सवाल
जयपुरPublished: Jan 09, 2024 01:24:00 pm
संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग
राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में फर्जी दस्तावेज के जरिये पंजीकरण के मामले सामने आने के बाद अब फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त कर इसे लिखित रूप में कराने के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग शुरू हो गई है। वर्ष 2018 में भाजपा सरकार के समय निकली इस भर्ती परीक्षा के लिए पांच बार तारीखें जारी गई थीं, लेकिन उसे निरस्त कर वन टाइम मेरिट से भर्ती का निर्णय कर लिया गया। फर्जी डिप्लोमा की भरमार के कारण यह भर्ती पूरी नहीं हो पाई।