National

छठ के बाद बिहार और पूर्वी यूपी से रोज 2 लाख को वापस लाने को ट्रेनें तैयार, देखें आपके शहर से कितने की है व्‍यवस्‍था?

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के बाद लोगों को वापस लाने के लिए पूरी व्‍यवस्‍था कर ली है. बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से छठ पूजा के अगले दिन से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो देश के कई प्रमुख शहरों को जाएंगी. वापस लौटने के समय यात्रियों को परेशानी न हो, इसको ध्‍यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने स्‍वयं सभी जोनों के साथ मीटिंग कर उन्‍हें आवश्‍यक निर्देश दिए हैं.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार त्‍योहार में देश के तमाम शहरों से बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के गए लोगों की संख्‍या का आंकलन कराया गया. इसी आधार पर वापसी के लिए ट्रेनों की व्‍यवस्‍था की गयी है, जिससे लिए यात्रियों को मारामारी न करना पड़े. रेलवे लोगों को वापस लाने के लिए सामान्‍य ट्रेनों के अलावा 700 से अधिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा. इनमें सबसे ज्‍यादा पटना से चलेंगी. यहां अधिक संख्‍या में लोग निकलेंगे.

आपका आरएसी टिकट भी कनवर्ट हो सकता है वेटिंग में, रेलवे ने बताई इसकी वजह

रोजाना 2 लाख लोगों की वापसी की व्‍यवस्‍था

रेलवे मंत्रालय के अनुसार बिहार और पूर्वी यूपी से रोजाना 2 लाख लोगों के वापस लौटने का आंकलन किया गया है. इसी अनुसान ट्रेनों की व्‍यवस्‍था की गयी है. इन दो लाख में रिजर्वेशन और जनरल टिकट यात्री शामिल होंगे. स्‍पेशल ट्रेनें छठ पूजा के अगले दिन से चलेंगी. शुरुआत में काफी संख्‍या में लोग एक साथ निकलेंगे, इसलिए पहले ट्रेनों की संख्‍या अधिक रहेगी, धीरे धीरे संख्‍या कम की जाएगी.

ट्रेन में यात्री घर से बना खाना खाने के बाद कर दी एक गलती, TT ने कहा, जुर्माना तो भरना ही होगा, पर आप न दोहराएं

पटना से रोज एक लाख लोग सफर करेंगे

सबसे ज्‍यादा यात्री पटना से सफर करेंगे. यहां पर रोज एक लाख लोग निकलेंगे. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 33 हजार, छपरा से 20 हजार, हाजीपुर से 16 हजार, राजेन्‍द्र नगर से 17 हजार, बक्‍सर से 18 हजार, सहरसा से 15 हजार, सीवान से 15 हजार, खगरिया से 13 हजार, पाटिलपुत्र से 8 हजार, देवरिया सदर से 9 हजार, बरौनी से 11 हजार, बलिया से 11 हजार, जमालपुर से 10 हजार, सासाराम से 8 हजार, बापूधाम मोतिहारी से 8 हजार, रक्‍सौल से 7 हजार और किशनगंज से 5 हजार यात्रियों के रोज लाने के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी.

छठ पूजा के बाद 168 स्‍पेशल ट्रेनें, 9 नवंबर को 162 ट्रेनें, 10 नवंबर को 160 और 11 नवंबर को 155 स्‍पेशल ट्रेनों चलाई जाएंगी. यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए संख्‍या और बढ़ाई जा सकती है.

Tags: Chhath Puja, Indian railway, Indian Railway news

FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 09:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj