Rajasthan
दाल बाटी के बाद ये है राजस्थान का पसंदीदा पकवान, कृष्ण मंदिरों में लगता है भोग
Karauli News : राजस्थान अपने खानपान के लिए पूरे देश में विख्यात है. यहां का खानपान एक दम अलग है. यह का दाल बाटी चूरमा पूरे देश में फेमस है. ऐसे ही यहां के काशीफल की सब्जी और पुआ भी काफी फेमस है. इसका राजस्थान के सभी मंदिरों में भोग लगता है.