Rajasthan
After Delhi, heavy rains in Rajasthan, five people died in seven hours. Now there will be heavy rains in these 15 districts in three hours, it will continue for three days. | Delhi के बाद Rajasthan में भारी बारिश, सात घंटे में पांच लोगों की मौत.. अब तीन घंटे में इन 15 जिलों में भयंकर बारिश होगी, तीन दिन जारी रहेगी
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 09:52:06 am
कल रात से सर्च किया जा रहा है लेकिन दोनो के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
weather
Heavy Rain Alert: सावन में मानसून ने झड़ी लगा दी है। अधिकतर जिलों में तीन दिनों से सूरज देवता ने दर्शन नहीं दिए हैं। शाम दोपहर बाद से ही बारिश का दौर ऐसा शुरू होता है कि देर रात तक रूक रूक कर जारी रहता है। इसी तरह का मौसम आने वाले तीन दिनों तक रहने वाला है। उसके बाद चौदह या पंद्रह जुलाई से मौसम खुलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस बीच आने वाले तीन दिनों प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट रहने वाला है।