Italian lady cheats 85 year old retired engineer in love send beautiful photo dupes 20 lakh luring gifts cgpg

जयपुर. सोशल मीडिया (Social media) के जरिए महिला से दोस्ती 85 साल के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर को भारी पड़ गया. रिटायर्ड चीफ इंजीनियर (retired chief engineer) की दोस्ती कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए इटली (Italy) की एक महिला से हो हुई. डीपी में महिला की खूबसूरत फोटो थी, जिसे वो अपनी बता रही थी. दोनों के बीच दोस्ती (Friendship) इतनी बढ़ गई कि फोन पर बात होने लगी. सोशल मीडिया फ्रेंड बनी महिला ने रिटायर्ड चीफ इंजीनियर को भरोसे में लेकर करोड़ों रुपए के गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. रिटायर अधिकारी भी झांसे में आ गया. ठगों ने कूरियर चार्ज और अलग-अलग फीस के नाम 20 लाख रुपए की ठगी कर ली.
रिटायर्ड चीफ इंजीनियर को जब ठगी के बारे में पता चला तो सोडाला थाने में मामला दर्ज कराया. सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि अचरोल हाउस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दलीप सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इटली निवासी महिला एनालिसा थॉमसन से उनकी दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच में चैटिंग होने लगी. इटली की महिला ने भारत घूमने की इच्छा जाहिर की. महिला ने बताया कि वह उनके लिए करोड़ों रुपए का गिफ्ट भेज रही है, जिसे देखकर दिलखुश हो जाएगा.
कस्टम अधिकारी के रूप में ठग का आया फोन
महिला ने अगस्त 2021 में गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. इसी माह में दलीप सिंह के पास एक फोन आया. कॉल करने वाले युवक ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया. इटली से आए गिफ्ट का हवाला देते हुए कस्टम ड्यूटी चुकाने पर कूरियर करने की बात कही. उसने इंजीनियर को बैंक खाता नंबर बताए. उन्होंने युवक के कहने पर बताए हुए अकाउंट नंबर में कुछ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
ये भी पढ़ें: Alwar Case में पुलिस का चौंकाने वाला दावा, SP तेजस्विनी गौतम ने किया रेप से इनकार, CCTV फुटेज आया सामने
अलग-अनग चार्ज के 8 बार में 20 लाख रुपए ठगे
इसके कुछ दिनों बाद दोबारा फोन आया और सिक्योरिटी अमाउंट, प्रोसेसिंग फीस और विभिन्न तरह के चार्ज बताकर रुपए देने की बात कही. ऐसे में आठ बार में करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. दो दिन पहले दोबारा फोन आया तो कूरियर डिलीवर करने के लिए रुपए मांगे. रिटायर अधिकारी को शक हुआ तो सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला, तब खुलासा हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि इटली से फोन करने वाली महिला इटली से ही थी या फिर भारत में ही रहकर इटली की बनकर बात कर ही थी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news