दिवाली के बाद जैसलमेर में पर्यटकों का सैलाब, पर्यटन स्थलों और पार्किंग में जगह की किल्लत
कुलदीप छंगाणी/ जैसलमेर: दीपावली के बाद स्वर्णनगरी जैसलमेर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इतनी भीड़ है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और पार्किंग स्थलों पर वाहनों के लिए जगह ढूंढना चुनौती बन गया है.
पार्किंग की समस्या से ट्रेन का रुख कर रहे पर्यटकपर्यटकों की इस बढ़ती तादाद के कारण स्थानीय लोगों और अन्य आगंतुकों को भी अपनी गाड़ियां पार्क करने में दिक्कत हो रही है. स्थिति यह हो गई है कि जो पर्यटक पहले अपनी गाड़ियों से सफर करते थे, वे अब पार्किंग की समस्या से बचने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पर्यटन में वृद्धि से स्थानीय व्यवसायों को लाभविशेषज्ञों का कहना है कि दीवाली के बाद पर्यटन में इस असाधारण वृद्धि का असर केवल सड़कों और पार्किंग पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यवसायों पर भी पड़ा है. वर्षों बाद ऐसी भीड़ देखी गई है, जिससे स्थानीय पर्यटन क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आई है.
गुजरात से पर्यटकों का रुख और पर्यटन स्थल पर रौनकदीपावली के बाद से गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर पहुंचते हैं और यह सिलसिला करीब एक महीने तक चलता है. इन दिनों सोनार किला, गड़ीसर लेक, पटवा हवेली, सम डेजर्ट सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा देखा जा रहा है.
सैलानियों की पसंद: शांति और रोमांच सैलानियों का कहना है कि जैसलमेर की शांति और यहां के पर्यटन अनुभव उन्हें खासा पसंद आ रहे हैं. वे यहां जीप सफारी, कैमल राइडिंग और सम डेजर्ट में रात के समय आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 21:34 IST