The Absconding Miscreant Arrested In The Murder Case – हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार

भांकरोटा थाना पुलिस की कार्रवाई, हटवाड़ा रोड़ से पकड़ा

भांकरोटा थाना पुलिस ने मंगलवार को हत्या के प्रकरण में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को हसनपुरा के हटवाड़ा रोड़ से गिरफतार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 21 जुलाई को प्रकरण में पूर्व गिरफतार आरोपी अर्जुन योगी ने अपने अन्य साथी फारूख, फरीद व समीर उधम के साथ मिलकर मृतक राकेश गोस्वामी (28) पुत्र कानपुरी गोस्वामी निवासी पंचवटी कॉलोनी सोडाला जयपुर पर जानलेवा हमला कर धारदार हथियार चाकू से वार कर घायल कर दिया था। तीन अगस्त को घायल राकेश गोस्वामी की एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना का मुख्य आरोपी अर्जुन योगी व साथी फारूख को पूर्व में गिरफतार हो चुकी हैं। आरोपी समीर उधम व फरीद घटना के बाद से ही फऱार चल रहे थे। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश समीर (20) पुत्र जुम्मन कुरैशी राजीव नगर हटवाड़ा रोड का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसे हसनपुरा से पकड़ लिया।