स्कूल में ड्रामा के बाद एक्टिंग की ठानी जिद, फिर CA की पढ़ाई छोड़ इस एक्टर ने फिल्मी दुनिया में रखा कदम
करौली:- स्कूल के ड्रामे और कविताओं से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर अब बॉलीवुड और राजस्थानी फिल्मों तक पहुंच गया है. राजस्थान के करौली से आने वाले लव कुमार जो कभी जयपुर के रंगमंचों और नाटकों में दिखाई देते थे, अब बॉलीवुड सहित राजस्थानी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बचपन से ही एक्टिंग और नाटक का शौक धीरे-धीरे उनके सिर पर ऐसा सवार हुआ कि उन्होंने C. A. की पढ़ाई को बीच में छोड़कर एक्टिंग की फील्ड में ही भविष्य संवारना शुरू कर दिया.और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंच गए.
हालांकि इस पूरे सफर में लव कुमार के जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अब करौली का यही लवकुमार कई राजस्थानी मूवी सहित बॉलीवुड की फिल्मों में भी किरदार निभा चुका है. अभी हाल ही में उनकी एक नई राजस्थानी मूवी ठेकेदारी स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली है. बचपन से लेकर अब तक की इस जर्नी के बारे में लोकल 18 ने लवकुमार से खास बातचीत की गई.
स्कूल की कविता से बचपन में चढ़ा एक्टिंग का जुनूनअपनी एक्टिंग के सफर के बारे में लव कुमार ने बताया कि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से रहा है. एक बार 26 जनवरी के मौके पर उन्हें स्कूल वालों ने मछली जल की रानी पोयम सभी के सामने स्टेज से सुनाने को कहा. हालांकि उस वक्त वह थोड़ा सा हिचकिचा गए थे. लेकिन उनके जीवन में एक्टिंग का पहला मोड़ इसी कविता से शुरू हुआ था. शादी-पार्टियों में चाचा के डांस को देखकर भी वह एक्टिंग में जाने के लिए खूब प्रभावित हुए.
Local 18 से बातचीत में लव कुमार ने बताया कि उन्होंने सबसे पहला ड्रामा अपने स्कूल में किया था. जिसकी खूब तारीफ भी उनके साथ के स्टूडेंट और टीचर्स ने की थी. इसके बाद तो ड्रामा का यह सफर चलता ही चला गया. ड्रामा और डांस में अच्छे प्रदर्शन के लिए लव कुमार को राजस्थान के सीनियर आईएएस नीरज के. पवन भी तीन बार सम्मानित कर चुके हैं.
2012 में पढ़ाई के लिए निकले थे बाहरउन्होंने बताया कि ड्रामा में मन ज्यादा लगने की वजह से घर वालों ने मुझे पढ़ने के लिए बाहर भेज दिया था. 10वीं कक्षा के बाद मेरी 11th – 12th की पढ़ाई सीकर के प्रिंस एकेडमी से पूरी हुई. 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने C. A की तैयारी और ग्रेजुएशन एक साथ जयपुर से की. लव कुमार ने बताया कि C.A और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही मैंने उस वक्त घरवालों को बिना बताए थिएटर भी शुरू कर दिया. जयपुर के रविंद्र मंच और जेकेके पर मैंने 5 से 6 साल थिएटर किया. जयपुर में रंगमंच पर मैंने कई तरह के नाटक किए थे.
ड्रामा के खिलाफ थे घर वालेलव कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि मेरे ड्रामा को लेकर पापा शुरू से ही खिलाफ थे. लेकिन जयपुर में जब मैं थिएटर कर रहा था और पापा ने एक पेपर के न्यूज में मेरा नाटक देखा, तो उन्हें उस समय थोड़ा ठीक लगा. लेकिन जब मेरा मुंबई यूनिवर्सिटी में M.A. के अंदर परफॉर्मिंग आर्ट ड्रामा में सिलेक्शन हो गया, तो उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. 2015 में उन्हें एक शॉर्ट मूवी में पहला रोल मिला था. यह फिल्म फेस्टिवल के लिए उस समय लगी थी, जिसका नाम डिसीजन था. इस फिल्म में मुझे एक रोल मिलना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.
हीट मूवी में राजकुमार राव के साथ कर चुके हैं कामलवकुमार ने बताया कि वह राजकुमार राव के साथ हीट मूवी में काम कर चुके हैं. इसके साथ उन्होंने स्टेज ऐप पर भवानी और श्याम सुंदर पालीवाल राजस्थान की रीजनल फिल्मों में भी रोल निभाया है. अभी हाल ही में उनकी राजस्थानी रीजनल फिल्म भी रिलीज होने वाली है. यह फिल्म जल्द ही जयपुर में राजमंदिर में लगने वाली है, जिसका नाम ठेकेदारी है.
ये भी पढ़ें:- Chhath Puja: क्या पुरुष भी कर सकते हैं छठ व्रत, छठी मईया से कौन-सा मिलेगा वरदान? महाभारत काल से जुड़ी कहानी
बॉलीवुड में मनोज बाजपेई और पंकज त्रिपाठी से प्रभावितलव कुमार बताते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई बड़ी-बड़ी हस्तियां हैं. लेकिन मैं सबसे ज्यादा बॉलीवुड में मनोज बाजपेई जी सर, नवाज सर और पंकज त्रिपाठी सर से सबसे ज्यादा प्रभावित हूं. इनके साथ काम करने का मेरा सपना है. इन तीनों में से जब भी मुझे किसी के साथ स्क्रीन शेयर का मौका मिला, तो मैं जरूर काम करूंगा. मुझे अलग-अलग टाइप के किरदार करना बहुत पसंद है. मुझे एक ही किरदार के बजाय नए-नए किरदार निभाने में और खुद के ऊपर नए-नए एक्सपीरियंस करने में ज्यादा मजा आता है.
इस फील्ड में आने की सोच रहे यंगटर्स के लिए उनका कहना है कि सबसे पहले खुद पर मेहनत करें, खुद के क्राफ्ट पर भी काम और अपनी जिद के लिए बस अड़े रहे. जो सोचा है, उसे करने के लिए खूब मेहनत करें, क्योंकि फिर आपके रास्ते अपने आप ही बनते चले जाएंगे. शुरुआत में मुझे भी कुछ नहीं पता था. लेकिन अब मेहनत और जिद की, तो रास्ते अपने आप बनते जा रहे हैं.
Tags: Bollywood actors, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 10:06 IST