After father’s rebuke, minor left home… reached Rajasthan from Bihar
चूरू:- राजस्थान में बिहार कनेक्शन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चूरू जिले के सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर 12 साल का नाबालिग लावारिस हालत मे घूमता हुआ मिला. सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम भी मौके पर पहुंची और नाबालिग बालक से परिचय कर बातचीत की, तो बालक का जवाब सुन मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के अधिकारी भी दंग रह गए.
नाबालिक इसलिए घर से भागाचूरू चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने लोकल 18 को बताया कि रेलवे पुलिस की सूचना पर टीम सुजानगढ़ पहुंची और नाबालिग बालक का रेस्क्यू कर उसके बारे मे जानना चाहा. जो उसने बताया, वह हैरान कर देने वाला था. बालक ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह बिहार जिले का रहने वाला है और उसके पिता ने उसे किसी बात पर डांटा था और तभी वह घर से भाग गया. रेलवे प्लेटफॉर्म पहुंचा, जहां वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में बैठ गया, जिसके बाद उसे पता नहीं, वह स्टेशन बदलते गया और ट्रेन में बैठता गया और राजस्थान के चूरू पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:- रिश्तों में मिठास लाता है ये खुशबूदार पौधा, आयुर्वेद के लिए मानो अमृत! आंखों की बीमारी के लिए रामबाण इलाज
ट्रेन में पैसेंजर से मांगा खाना बिहार में परिजनों की फटकार के बाद घर छोड़कर भागे 13 वर्षीय नाबालिग ने चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलिंग को बताया कि उसके पास ना तो पैसे थे और ना कोई कपड़े वगैरह, ऐसे में उस जब भूख लगी, तो ट्रेन में सवार साथी पैसेंजरों से खाना और बिस्किट मांगकर खाया. नाबालिग की काउंसलिंग के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने नाबालिक बालक का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की. चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के जिला समन्वयक ने Local 18 को बताया कि टीम नाबालिग के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. बता दें कि घर से परिजनों की डांट के बाद भागा नाबालिग कक्षा 9वीं का स्टूडेंट है.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:57 IST