Flop डेब्यू के बाद बढ़ गए इब्राहिम अली खान के भाव? सैफ के बेटे को घमंड़ी बता रहे लोग, फैन से कर दी ऐसी बात

Last Updated:March 30, 2025, 16:45 IST
सैफ अली खान और अमृता सिंह के सबसे बड़े इब्राहिम अली खान का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तमाम लोग घमंडी बता रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, लग रहा है इसका डाउनफॉल जल्दी ही आएगा.
हाइलाइट्स
ट्रोल्स के निशाने पर सैफ अली खान के बड़े बेटेलोगों की नजरों में घमंडी हैं इब्राहिम अली खानफैन के साथ ठीक से पेश नहीं आए इब्राहिम
नई दिल्लीः सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक फैन से बातचीत की और उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा. Reddit पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक फैन से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आपको फोटो चाहिए या नहीं?’ और फिर चले जाते हैं. उनके व्यवहार को देख लोग उन्हें लेकर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें घमंडी कहा है जबकि अन्य लोगों को लगता है कि उन्हें बहुत सीरियस पर्सन बता रहे हैं. फैन की बातचीत Reddit पर एक छोटी क्लिप शेयर की गई, जिसका टाइटल था ‘इब्राहिम लोगों से घमंड से पूछ रहे हैं कि क्या वे उनके साथ एक तस्वीर चाहते हैं.’
वीडियो में, इब्राहिम अपने जिम के बाहर दिखाई दे रहे थे, जब एक फैन उनके पास आया. उससे हाथ मिलाने के बाद इब्राहिम ने प्रशंसक से पूछा कि क्या वे एक फोटो क्लिक कराना चाहते हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले जवाब का इंतजार नहीं किया और चलते बने. कई लोगों ने यह भी देखा कि हाथ मिलाने के बाद वे अपना हाथ पोंछते हुए दिखाई दिए, जिससे लोगों में उनके प्रति नकारात्मक सोच बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर इब्राहिम को लेकर लोगों ने अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वो केवल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर अच्छे थे, उन्हें क्लास का जोकर बनने के बजाय रहस्यमयी, मायावी पटौदी राजकुमार ही बने रहना चाहिए था.’ दूसरे ने लिखा, ‘उन्होंने अपने हाथ भी साफ कर लिए.’ तीसरे व्यक्ति ने अपनी निराशा साझा की, ‘मैं उनकी फिल्म आने से पहले उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था (पर्सनालिटी अच्छी लगती थी), अब लग रहा है इसका डाउनफॉल जल्दी ही आएगा. सब कुछ पीआर क्यूरेट किया गया था, पर्सनालिटी कैसे क्यूरेट करके लेते हैं ये लोग?’
बता दें कि उनका फिल्मी डेब्यू और इस तरह की आलोचना नेटिजन्स ने पहली बार नहीं की. उन्होंने 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘नादानियां’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. ख़ुशी कपूर स्टारर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. दोनों अभिनेताओं को उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. फिल्म को फ्लॉप का तमगा मिला है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 30, 2025, 16:45 IST
homeentertainment
Flop डेब्यू के बाद बढ़ गए इब्राहिम अली खान के भाव? सैफ के बेटे को घमंड़ी बताया