जैसलमेर के बाद करौली में मचा हड़कंप… आग की लपटों से घिरा रोडवेज बस स्टैंड, थम गईं लोगों की सांसें!

Last Updated:October 17, 2025, 20:43 IST
Karauli News: शहर के गुलाब बाग के पास स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक धुआं उठता देखा गया, तो वहां अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया, लोग भाग-दौड़ करने लगे. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए.
करौली. राजस्थान में हाल के दिनों में बढ़ती आगजनी की घटनाओं से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. बीते दिनों जैसलमेर में बस में लगी आग और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में हुई भयावह घटना के बाद अब करौली से भी ऐसी ही आगजनी की घटना सामने आई, जिसने कुछ देर के लिए लोगों की सांसें रोक दीं.
शहर के गुलाब बाग के पास स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक धुआं उठता देखा गया, तो वहां अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया और लोग भाग-दौड़ करने लगे. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए.फायर मॉक ड्रिल से बढ़ी जागरूकता
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से आग पर काबू पाने में जुट गई. कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हुई और पता चला कि यह कोई वास्तविक आग नहीं थी, बल्कि अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित फायर मॉक ड्रिल थी. दीपावली पर्व और हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए करौली अग्निशमन केंद्र ने यह अभ्यास किया ताकि आमजन को आग लगने की स्थिति में सतर्क और जागरूक किया जा सके.
मॉक ड्रिल का संचालन और टीम की भूमिकारोडवेज बस स्टैंड करौली में इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एलएफएम भावना गुर्जर ने किया. उनकी अगुवाई में फायर टीम ने मिनटों में आग पर काबू पाया. इस दौरान ड्राइवर अजीत सिंह गुर्जर, फायरमैन जितेंद्र पाल, पिकेश मीना, रविना मीना, रवि मीना, राज रयाना, पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिले के सभी फायरमैन मौके पर मौजूद रहे.
जागरूकता और सुरक्षा नियमों की जानकारीविभाग के अनुसार फायर मॉक ड्रिल का आयोजन हर तीन महीने में एक बार किया जाना आवश्यक है, ताकि फायर कर्मियों को आधुनिक उपकरणों की जानकारी मिल सके और वाहनों की तैयारियों की जांच हो सके. इसके माध्यम से यात्रियों और व्यापारियों को बताया गया कि आग लगने पर घबराएं नहीं, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें और सुरक्षा नियमों का पालन करें. इस तरह की पहल से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता मजबूत होती है. हालांकि कुछ देर के लिए लोगों की धड़कनें बढ़ीं, लेकिन जब सच सामने आया तो सबने राहत की सांस ली और अग्निशमन विभाग की इस पहल की सराहना की.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 20:43 IST
homerajasthan
जैसलमेर के बाद करौली में हड़कंप… आग की लपटों से घिरा बस स्टैंड, थम गईं सांस!



