Jr NTR के बाद अब इस साउथ हीरो संग दिखेंगी जाह्नवी कपूर, EID पर आया फिल्म का पहला पोस्टर, जल्द मिलेगी नई झलक

Last Updated:March 31, 2025, 15:50 IST
राम चरण की मोस्ट अवेटेडि फिल्म पेड्डी ने अपनी पहली झलक के लिए तारीख तय कर दी है. इस फिल्म में वे कपूर खानदान की लाड़ली बेटी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे और फैंस दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
जूनियर एनटीआर के बाद अब राम चरण के साथ स्क्रिन साझा करेंगी जाह्नवी कपूरपेड्डी फिल्म के जरिए पहली बार एक- दूसरे के साथ काम करेंगी दोनोंपेड्डी का पहला पोस्टर हुआ रिवील
नई दिल्लीः राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी पिछले कुछ समय से फैंस के बीच दिलचस्पी का विषय बनी हुई है. बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में कपूर खानदान की एक लाड़ली स्टार भी है और यह 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. जहां अभिनेता के पहले लुक ने पहले ही सनसनी मचा दी है, वहीं निर्माताओं ने अब एक और अपडेट के साथ दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म निर्माता बुची बाबू सना ने अपने एक्स अकाउंट पर राम चरण का पेड्डी से एक नया पोस्टर साझा किया, जिसमें वे बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. गौर से देखने पर वे इसमें पुष्पा फिल्म के अल्लू अर्जुन की तरह दिख रहे हैं. उसी पोस्टर में भी ये भी बताया गया है कि फिल्म का पहला शॉट कब रिलीज किया जाएगा. निर्देशक ने घोषणा की कि मोस्ट अवेटेड झलक 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज होगी.
#PeddiFirstShot – Glimpse video out on 6th April on the occasion of Sri Rama Navami ❤️🔥
Wishing you a very Happy Ugadi ✨#Peddi 🔥
Global Star @AlwaysRamCharan @NimmaShivanna #JanhviKapoor @arrahman @RathnaveluDop @artkolla @NavinNooli @IamJagguBhai @divyenndu @vriddhicinemas… pic.twitter.com/JBsv5ugWgF
— BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) March 30, 2025