National

हरियाणा के हांसी में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने मौत को लगाया गले, दो बेटियां हो गई अनाथ

Last Updated:December 30, 2025, 07:56 IST

Hansi News: हरियाणा के हिसार में दिल दहलाने वाला हादसा पेश आय़ा है. हांसी के भाटला गांव मे पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी. दोनों की दो बेटियां बेसहारा हुईं. पुलिस जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई गई है. फिलहाल, पुलिस को अब तक ज्यादा साफ जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना के पीछे क्या वजह रही.पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने मौत को लगाया गले, दो बेटियां हो गई अनाथHansi News: सुबह के समय जब घर से कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों को शक हुआ.

हांसी. हरियाणा के हांसी के नजदीकी गांव भाटला में सोमवार सुबह एक दर्दनाक पारिवारिक त्रासदी सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. गांव निवासी राकेश ने पहले अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी, इसके बाद खुद ने घर में ही आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. सुबह के समय जब घर से कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों को शक हुआ.

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर सदर थाना हांसी के प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक राकेश हांसी शहर में स्थित एक कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री में कार्यरत था. दंपती की दो छोटी बेटियां हैं, जो इस हृदयविदारक घटना के बाद बेसहारा हो गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पारिवारिक विवाद समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है. गांव में इस घटना के बाद शोक और सन्नाटे का माहौल है. वहीं हर कोई मासूम बच्चियों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहा है.

घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे भाटला निवासी राकेश ने पशु बाड़े में जाकर आत्महत्या की है. उससे पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या की. हमने एफएसएल टीम बुलाई. DSP ने कहा कि पति और पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा रहता था. इसके बाद पति ने ऐसा कदम उठाया है. पति-पत्नी की उम्र 28 से 30 साल के बीच में थी और करीब 7 साल पहले इनकी शादी हुई थी. इनके 2 बच्चे भी हैं. एक बच्ची 4 साल की और दूसरी 2 साल की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी सीमा बरवाला के मतलौडा गांव की रहने वाली थी. उसके परिवार को सूचित कर दिया है और वे भी पहुंच गए हैं. उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.

About the AuthorVinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें

First Published :

December 30, 2025, 07:51 IST

homeharyana

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने मौत को लगाया गले, दो बेटियां हो गई अनाथ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj