शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर ने किया रोमांटिक डांस, काटा वेडिंग केक, VIDEOS हो रहें वायरल
नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रविवार (23 जून) को परिवार वालों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की. इस पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियोज में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’, ‘चिकनी कमर’, ‘छैया छैया’ और ‘आफरीन’ जैसे पॉपुलर सॉन्ग पर डांस किया.
मुंबई के लिंकिंग रोड पर स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. लुक की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने सुर्ख लाल रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी हुई थी. उसमें गोल्डन कढ़ाई का वर्क था. यह एथिनिक फैशन लेबल ‘रॉ मैंगो’ के कलेक्शन से ली गई थी. इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी और हैवी मेकअप के साथ लुक को पूरा किया. वहीं जहीर ने व्हाइट शर्ट के साथ कढ़ाई वाली बंद गला जैकेट और मैचिंग पैंट्स पहने हुए थे. उन्होंने ब्राउन शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया.